नोटबंदी ने देश में व्यापार को खत्म कर दिया, देश में 3 हजार करोड़ के व्यापार का नुकसान- अशोक तंवर

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 13 नवम्बर 2017, 12:51 PM (IST)

नवीन मल्होत्रा कैथल। केन्द्र सरकार की नोटबंदी को एक साल पूरा हो गया है और एक साल में नोटबंदी के चलते देश का व्यापार ठप्प हो कर रह गया है। देश के नोटबंदी के चलते कई लोगों की जान एक साल में जा चुकी है और इसके लिए केन्द्र सरकार और इसके मुखिया नरेन्द्र मोदी जिम्मेदार है। यह बात कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर ने कैथल में कही। तंवर यहां पर एक निजी कार्यक्रम में भाग लेने आए थे। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार और बीजेपी आज जितने भी बखान नोटबंदी और जीएसटी को लेकर करें लेकिन हकीकत में दोनों योजनाए ने देश में व्यापार को बर्बाद कर दिया है। नोटबंदी और जीएसटी के चलते देश में 3 हजार करोड़ के व्यापार का नुकसान हुआ और नोटबंदी बीजेपी राज का सबसे बड़ा घोटाला है। उन्होंने कहा कि रिजर्व बैक के पूर्व गर्वनर ने पहले की सरकार को नोटबंदी के नुकसान से आगाह कर दिया था और जो नये आए है उन्हें कुछ पता नहीं लेकिन केन्द्र सरकार के मुखिया ने हठकर्मी के चलते देश को नोटबंदी करके नुकसान की ओर ढ़केल दिया है।


तंवर ने प्रदेश सरकार पर बोलते हुए कहा कि सरकार विदेशी पूंजी लाने और प्रदेश मे बेराजेगारी कम करने की बात कहती थी लेकिन मुख्यमंत्री और मंत्रियों ने गरीब जनता के करोड़ों रूपये केवल विदेशों में सैरसपाटे पर लुटा दिये है जबकि एक रूपये का पूंजी निवेश यहां पर नहीं आया है और हरियाणा का व्यापार भी अब खत्म होने के कगार पर पहुंच गया है। तंवर ने कहा कि बीजेपी की ग्राफ अब लोगों में गिर रहा है और देश में हो रहे जगह जगह उपचुनाव में कांग्रेस जीत रही है।


उन्होने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता अब रोजाना सड़कों पर उतर रहे है और रोजाना आठ से दस जनसभाए पूरे प्रदेश में कर हो रही है जनता में बीजेपी की पोल खोली जा रही है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे