पंजाब में 16578162 टन धान की खऱीद

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 13 नवम्बर 2017, 12:30 PM (IST)

चंडीगढ़।पंजाब राज्य में आज सरकारी एजेंसियों और मिल मालिकों द्वारा सायं तक कुल 16578162 टन धान की खरीद की गई। इसमें 12 नवंबर के दिन की गई 93060 टन धान की खरीद भी शामिल हैं।
इस संबंधी जानकारी देते हुये पंजाब सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि आज सांय तक हुई कुल 16578162 टन धान की खरीद में से सरकारी एजेंसियों ने 16324534 टन धान (98.5 प्रतिशत) जबकि मिल मालिकों ने 253628 टन (1.5 प्रतिशत) धान की खरीद की गई।
सरकारी खरीद एजेंसियों द्वारा खरीद संबंधी जानकारी देते हुये प्रवक्ता ने बताया कि अब तक पनग्रेन ने 5489750 टन (33.1 प्रतिशत), मार्कफैड्ड ने 3630576 टन (21.9 प्रतिशत), पनसप ने 3543326 टन (21.4 प्रतिशत) जबकि पंजाब राज्य गोदाम निगम ने 1651735 टन (10.0 प्रतिशत), पंजाब एग्रो इंडस्ट्री निगम ने 1651551 टन (10.0 प्रतिशत) धान की खरीद की है। उन्होंने बताया कि केंद्रीय खरीद एजेंसी भारतीय ख़ुराक निगम की तरफ से अब तक 357596 टन (2.2 प्रतिशत) धान की खरीद की गई है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे