निर्भया गैंगरेप : सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका पर सुनवाई आज

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 13 नवम्बर 2017, 10:51 AM (IST)

नई दिल्ली। निर्भया गैंगरेप को लेकर दायर की गई पुनर्विचार याचिका पर सुप्रमी कोर्ट में आज खुली सुनवाई होगी। गैंगरेप और हत्या के दोषियों में से एक (मुकेश) के कोर्ट में पुर्नविचार याचिका दायर की है। आपको बता दें कि इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली हाई कोर्ट के उस आदेश को बरकरार रखा था, जिसमें मुकेश और अन्य तीन दोषियों को फांसी की सजा सुनाई थी। मुकेश ने वकील एम एल शर्मा के जरिये याचिका दाखिल की है। मुकेश उन चार दोषियों में से है, जिसे कोर्ट ने फांसी की सजा सुनाई है।

मई महीने में जस्टिस दीपक मिश्रा, जस्टिस आर भानुमती और अशोक भूषण की अगुवाई वाली पीठ ने हाई कोर्ट ने फैसले को जारी रखा था। हाई कोर्ट ने निर्भया गैंगरेप के चार दोषियों अक्षय, पवन, विनय शर्मा और मुकेश को मिली फांसी की सजा को बरकरार रखा था।



ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

आपको बता दें कि 16 दिसंबर 2012 को दिल्ली में चलती बस में छह लोगों ने निर्भया के साथ गैंगरेप किया था। 29 दिसंबर 2012 को सिंगापुर में इलाज के दौरान निर्भया की अस्पताल में मौत हो गई थी। इस मामले के एक आरोपी राम सिंह ने सुनवाई के दौरान तिहाड़ जेल में खुदकुशी कर ली थी, जबकि एक अन्य आरोपी जुवेनाइल था, जिसे पिछले साल अगस्त में रिहा किया जा चुका है।

ये भी पढ़ें - बाबा का चमत्कार या लोगों का अंधविश्वास!