सामाजिक एवं राष्ट्रीय सरोकारों में युवा आगे आएं : विधानसभा अध्यक्ष

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 12 नवम्बर 2017, 10:10 PM (IST)

जयपुर/भीलवाड़ा। राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल ने सामाजिक उत्थान और देश के नवनिर्माण में युवाओं की भूमिका को महत्वपूर्ण रेखांकित करते हुए युवा शक्ति से सामाजिक एवं राष्ट्रीय सरोकारों के प्रति समर्पित भागीदारी के साथ आगे आने का आह्वान किया है। मेघवाल ने रविवार को भीलवाड़ा जिले के शाहपुरा में कहार समाज के नोहरे में कहार समाज की ओर से आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में यह आह्वान किया। उन्होंने समाज की प्रतिभाओं को सम्मानित किया।

विधानसभा अध्यक्ष ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया। समारोह की अध्यक्षता पूर्व पालिकाध्यक्ष रघुनंदन सोनी ने की, जबकि दामोदर अग्रवाल एवं आरती कोगटा विशिष्ट अतिथि थे। विधानसभा अध्यक्ष को समाज की ओर से आगरा के पैठों से तोला गया। इस अवसर पर अतिथियों ने सामाजिक प्रतिभाओं को सम्मानित करते हुए बधाई दी और कहा कि जीवन में उच्चतम लक्ष्यों को सामने रखकर समाज की सेवा करें और अपना, परिवार व समाज तथा क्षेत्र का नाम रोशन करें।

भव्य स्वागत से की अगवानी




ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

इससे पूर्व विधानसभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल का शाहपुरा पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। कलिंजरी गेट से उन्हें रथ में बिठा कर गाजे-बाजे और आतिशबाजी की गूंज के साथ जुलूस निकाला गया।


ये भी पढ़ें - यहां एक मुस्लिम ने दी थी गायों की रक्षा में जान

मेघवाल ने राम मन्दिर पहुंच कर दर्शन किए और सीताराम बाबा से आशीर्वाद पाया।


ये भी पढ़ें - मौसम ठंडा होते ही बढ़ गए 40 प्रतिशत ज्यादा मरीज