शासन सचिवालय बना पुलिस छावनी, जयपुर साउथ जिले की सुरक्षा व्यवस्था रामभरोसे...

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 12 नवम्बर 2017, 7:49 PM (IST)

जयपुर। अपनी विभिन्न मांगो को लेकर हड़ताल कर रहे डाॅक्टर और सरकार के बीच सचिवालय में लगातार वार्ता का दौर जारी है। हालांकि सरकार और डाॅक्टरों के बीच मांगो को लेकर सहमति नहीं पाई है। लेकिन सहमति नहीं बन पाने और हालातों को देखते हुए जयपुर कमिश्नरेट की ओर से सचिवालय के आस-पास पुलिस का भारी जाब्ता तैनात किया गया है। इस कारण साउथ जिले के ज्यादातर थानों में नफरी बहुत कम रह गई है।

कमिश्नरेट की ओर से साउथ जिले के डीसीपी, एडीसीपी और एसीपी, सीआई समेत करीब एक दर्जन थानों के पुलिसकर्मी सुरक्षा व्यवस्था में जुटे हुए हैं। यही नहीं जयपुर कमिश्नरेट के उच्चआलाधिकारी भी यहीं पर मौजूद हैं।

पुलिस की ओर से सचिवालय के आस-पास बेरिकेड्स लगाकर निजी वाहनों की आवाजाही पर भी रोक लगाई हुई है। सचिवालय को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया है। माहौल को देखते हुए सहमति नहीं बन पाने की स्थिति में पुलिस डाॅक्टर के खिलाफ कार्रवाई कर उन्हें गिरफ्तार कर सकती है।

ऐसे में डाॅक्टरों की ओर से विरोध की आशंका को देखते हुए पुलिस का भारी पहरा यहां बैठा दिया गया है। वार्ता के लिए मीटिंग रूम से बाहर आए अखिल राजस्थान सेवारत चिकित्सक संघ के प्रदेशध्यक्ष अजय चौधरी ने भी सहमति नहीं बन पाने की स्थिति में डाॅक्टरों की गिरफ्तारी की आशंक जताई है।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

उधर, दूसरी ओर देखें तो पुलिस के तमाम आला अधिकारियों और पुलिसकर्मियों की सचिवालय में तैनाती को देखते हुए सभी थाना इलाकों की सुरक्षा व्यवस्था इस समय रामभरोसे ही नजर आ रही है। खास बात ये है कि हाल ही में मानसरोवर, मुहाना, शिप्रापथ, सोड़ाला, श्याम नगर शिवदासपुरा जैसे थाना इलाको में चोरी, नकबजनी और लूट जैसी वारदातें सामने आ रही हैं। ऐसे में पुलिस की ओर से शहर की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बड़ा सवालिया निशान खड़ा हो रहा है।

आगे तस्वीरों में देखें...


यह भी पढ़े : हैवान बना बसपा नेता: पत्नी को गर्म चिमटे से दागा, चाकू से काटे हाथ



आगे तस्वीरों में देखें...

यह भी पढ़े : हैवान बना बसपा नेता: पत्नी को गर्म चिमटे से दागा, चाकू से काटे हाथ




यह भी पढ़े : पीएम मोदी के भाई का फर्जी सेक्रेटरी अरेस्ट, केंद्र के अफसरों पर जमाता था रौब