फेसबुक पर की गई टिप्पणी का ब्राह्मण समाज ने किया विरोध, बालोत का पूतला फूंका

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 12 नवम्बर 2017, 7:47 PM (IST)

भरतपुर। फेसबुक पर ब्राह्मणों के प्रति नगर सुधार न्यास भरतपुर के सचिव लक्ष्मीकांत बालोत की ओर से की गई टिप्पणी के विरोध में युवा ब्राह्मण समाज ने लक्ष्मण मन्दिर चौक पर बालोत का पुतला फूंका। युवा ब्राह्मण समाज ने बालोत के निलंबन की मांग करते हुए उनकी संपत्ति की जांच की भी मांग की है।

इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि लक्ष्मीकांत बालोत ने अपने फेस बुक पर चाणक्य जैसे व्यक्ति की विद्वता पर प्रश्नचिह्न लगाया है, जो घोर निंदनीय है। उन्होंने ब्राह्मणों को समस्त समाज को पीड़ा देने वाला समाज बताकर घोर अपमान किया है। ब्राह्मण समाज के सभी संगठनों ने उनकी इन टिप्पणियों की घोर निन्दा की है। युवा ब्राह्मण समाज ने लक्ष्मण मंदिर चौक पर बालौत का पुतला फूंक कर आंदोलन का बिगुल बजाया गया। साथ ही सरकार से मांग की है कि बालोत का तुरंत निलंबन कर इनकी संपत्ति की जांच की जाए। इसी क्रम में आंदोलन की आगे की रूपरेखा तय करने के लिए 13 नवंबर को श्री ब्राह्मण धर्मशाला खिरनी घाट पर बैठक की गई। इसके बाद संभागीय आयुक्त, जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा।



ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे