IND vs SL : 8 बल्लेबाज कर चुके हैं यह कमाल, सचिन तेंदुलकर नं.1

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 12 नवम्बर 2017, 3:37 PM (IST)

नई दिल्ली। इस साल बेहतरीन फॉर्म में खेल रही भारतीय टेस्ट टीम अब अपनी ही धरती पर श्रीलंका की चुनौती का सामना करेगी। दोनों के बीच तीन मैच की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। पहला टेस्ट 16 नवंबर से कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डंस स्टेडियम में होगा। भारत-श्रीलंका में खेले गए टेस्ट मुकाबलों में आठ बल्लेबाजों ने हजार रन से ज्यादा बनाए हैं।

इनमें 44 वर्षीय मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर पहले स्थान पर हैं। सचिन के 25 टेस्ट में 60.45 के औसत से 1995 रन हैं। इनमें छह अर्धशतक और नौ शतक शुमार हैं। सचिन का टॉप स्कोर 203 रन है। वर्ष 2013 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह चुके सचिन के ओवरऑल 200 टेस्ट में 15921 रन हैं।

अब हम देखेंगे भारत-श्रीलंका के बीच टेस्ट मुकाबलों में सर्वाधिक रन जुटाने वाले 5 और बल्लेबाजों का प्रदर्शन :-

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

महेला जयवर्धने

टेस्ट : 18
रन : 1822
औसत : 67.48
50/100 : 8/6
टॉप स्कोर : 275 रन


ये भी पढ़ें - आपके फेवरेट क्रिकेटर और उनकी लग्जरी कारें....

राहुल द्रविड़

टेस्ट : 20
रन : 1508
औसत : 48.64
50/100 : 9/3
टॉप स्कोर : 177 रन


ये भी पढ़ें - ...तो इस दिग्गज को पछाड़ दूसरे स्थान पर आएंगे विराट कोहली

कुमार संगकारा

टेस्ट : 17
रन : 1352
औसत : 52.00
50/100 : 2/5
टॉप स्कोर : 219 रन


ये भी पढ़ें - ईडन गार्डंस में अब तक लगे हैं 13 शतक, रोहित नं.1, ये हैं पिछले 5

अरविंद डिसिल्वा

टेस्ट : 19
रन : 1252
औसत : 41.73
50/100 : 3/5
टॉप स्कोर : 148 रन


ये भी पढ़ें - सिर्फ कंगारू क्रिकेटर वाटसन ने किया है यह कमाल, ये हैं टॉप...

वीरेंद्र सहवाग

टेस्ट : 11
रन : 1239
औसत : 72.88
50/100 : 3/5
टॉप स्कोर : 293 रन

नोट : मोहम्मद अजहरुद्दीन (1215) और सौरव गांगुली (1064) भी इस हजारी क्लब में शामिल हैं।

ये भी पढ़ें - अब यह दिग्गज भी हुआ ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के खेल का मुरीद