करुणारत्ने ने कहा, हथुरुसिंघा अगर श्रीलंका के कोच बनते हैं तो...

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 12 नवम्बर 2017, 11:12 AM (IST)

कोलकाता। श्रीलंका के बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज दिमुथ करुणारत्ने ने कहा कि हाल में बांग्लादेश के प्रमुख कोच के पद से हटे चंदिका हथुरुसिंघा अगर उनकी टीम के कोच बनते हैं तो यह टीम के लिए बहुत अच्छा होगा। करुणारत्ने ने यहां जाधवपुर विश्वविद्यालय परिसर के मैदान पर कहा कि उन्हें इस बारे में कुछ नहीं पता कि अभी तक हथुरुसिंघा की नियुक्ति की पुष्टि हुई है या नहीं लेकिन उन्हें एक कोच के रूप में देखना पसंद करेंगे।

करुणारत्ने ने संवाददाताओं से कहा, मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। मैंने सुना कि ऐसा हो रहा है लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हुई है। अगर वे आते हैं तो यह श्रीलंका की क्रिकेट के लिए अच्छा होगा क्योंकि वे हम में से कई खिलाडिय़ों को जानते हैं। करुणारत्ने ने आगे कहा, मैं अपने शुरुआती करिअर के दौरान उनके अधीन खेला हूं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह हमारे लिए बहुत अच्छा होगा लेकिन मुझे यह नहीं पता कि वे आ रहे हैं या नहीं। हथुरुसिंघा ने गुरुवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया, हालांकि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) को अभी भी इसकी पुष्टि करनी है कि उन्होंने उनका इस्तीफा स्वीकार किया है या नहीं। 29 वर्षीय करुणारत्ने ने 44 टेस्ट में 36.86 के औसत से 3060 रन बनाए हैं। इसके अलावा उनके खाते में 17 वनडे में 190 रन हैं।

ये भी पढ़ें - ...तो इस दिग्गज को पछाड़ दूसरे स्थान पर आएंगे विराट कोहली