चित्रकूट विधानसभा उपचुनाव के शुरूआती रूझानों में कांग्रेस आगे, काउंटिंग जारी

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 12 नवम्बर 2017, 09:47 AM (IST)

सतना। मध्यप्रदेश के सतना जिले की चित्रकूट विधानसभा सीट पर 9 नवंबर को हुए उपचुनाव के नतीजें आज घोषित किए जाएंगे। मतगणना सुबह 8 बजे शुरू हो गई है। काउंटिंग सेंटर शासकीय व्यंकट क्रमांक-1 को बनाया गया है। यहां गुरुवार को हुए चुनाव में 65 फीसदी मतदान हुआ था। इस सीट पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ा मुकाबला माना रहा है।

सत्तारूढ़ बीजेपी ने शंकर दयाल त्रिपाठी को उम्मीदवार बनाया जबकि कांग्रेस ने नीलांशु चतुर्वेदी को चुनावी मैदान में उतारा है। दोनों नेता पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं। इनके बीच कांटे की टक्कर मानी जा रही है।

आपको बता दें कि कांग्रेस विधायक प्रेम सिंह (65) का इस वर्ष 29 मई को निधन होने के कारण यह सीट रिक्त हुई है। सिंह इस सीट से तीन बार वर्ष 1998, 2003 एवं 2013 में विधायक रहे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे