आरक्षण की मांग पर 25 दिसंबर को विशाल रैली

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 11 नवम्बर 2017, 10:37 PM (IST)

भरतपुर। अनारक्षित वर्ग संघर्ष समिति जिला भरतपुर की बैठक चैंबर ऑफ कॉमर्स नई मण्डी भरतपुर में हुई। बैठक के मुख्य अतिथि पूर्व सांसद पं. रामकिशन थे। अध्यक्षता संयुक्त रूप से नई मण्डी व्यापार मण्डल के अध्यक्ष राजेन्द्र खंडेलवाल एवं चैंबर ऑफ कॉमर्स नई मण्डी भरतपुर के अध्यक्ष राकेश बंसल ने की। बैठक के विशिष्ट अतिथि व्यापार महासंघ के जिलाध्यक्ष संजीव गुप्ता तथा सामाजिक कार्यकर्ता गिरधारी तिवारी थे।

बैठक में रामकिशन ने कहा कि अनारक्षित वर्ग को 14 प्रतिशत आरक्षण देने वाली बात सरकार स्वयं अपने घोषणा पत्र में देने की बात लिखी थी, हमने यह मांगा नहीं है हमने तो सरकार ने जो लिखा था उसे मांग रहे हैं। इसके लिए सभी को एकजुट होकर 25 दिसम्बर को होने वाली विशाल रैली में सहयोग करने की अपील की। संजीव गुप्ता ने व्यापार महासंघ का पूरा सहयोग देने का संकल्प व्यक्त किया। चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष राकेश बंसल ने अपनी संस्था की ओर से रैली को सफल बनाने के लिए सहयोग करने का वायदा किया।

बैठक में नई मण्डी व्यापार मण्डल का आन्दोलन में सहयोग करने के लिए संयोजक शंकर लाल अग्रवाल तथा चैंबर ऑफ कॉमर्स भरतपुर की ओर से उप संयोजक दीनदयाल सिंघल को सर्व सम्मति से मनोनीत किया गया। बैठक की शुरुआत में संघर्ष समिति के सचिव कौशलेश शर्मा ने आन्दोलन की मांगों के संबंध में तथा 25 दिसम्बर को होने वाली विशाल रैली की जानकारी प्रस्तुत की। बैठक में मुरारी लाल अग्रवाल, वेद प्रकाश गुप्ता, मदन मोहन अग्रवाल, दामोदर लाल गर्ग, गोविन्द गुप्ता, अनिल कुमार अग्रवाल, वेदप्रकाश गुप्ता, जीवनलाल शर्मा, ध्रुव सिंह जादौन, रेवेन्द्र सिंह, योगेश उपमन, गिरजाशंकर शर्मा, देवेन्द्र कुमार गर्ग, संजीव चीनिया, शिवकुमार वशिष्ट सहित आदि काफी संख्या में व्यापारी मौजूद थे।
अनारक्षित
-------------

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे