काशी से निकला राष्ट्रवादी सनातनी संदेश सम्पूर्ण भारत को दिशा देगा - डा0 महेन्द्रनाथ पाण्डेय

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 11 नवम्बर 2017, 7:40 PM (IST)

वाराणसी। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर महेंद्र नाथ पांडे ने आज रामनाथ चौधरी शोध संस्थान में अपने वकतव्य में कहा है कि शास्त्र, सविधान एंव संस्कार एकदूसरे के पूरक है जहाँ शास्त्र हमें अपनी मर्यादाओ मे रहने की शिक्षा देता है वही सविधान भी इस मर्यादा का पालन कानून के दायरे मै रखकर दंड का प्रावधान करवाता हैं, उन्होंने कहा कि हर समय के कालखण्ड मै युग परिवर्तन होता है जहाँ इस परिवर्तन मे कभी महागोयी गोरखनाथ महाराज, संत गोस्वामी तुलसी दास जी, सूरदासजी द्वारा, कबीर दास जी अपनी चैपाई एवं दोहों के माध्यम से युग में परिवर्तन की शिक्षा समाज को दी वहीं आज की सरकार भी मोदी जी एवं योगी जी के नेतृत्व मै अयोध्या मै जो दीपावली के एक ंिदन पहले दीपोत्सव करके एक सनातनी व्यवस्था का जो संदेश दिया गया हैं यह यह भी युग परिवर्तन की और बढा कदम हैं।


डा0 पाण्डेय ने कहा कि इसमें अखिल भारतीय विद्वत परिषद एक बडी भूमिका निभा रही है काशी शास्त्र चर्चा का स्थल है यहां की निकली बात पूरे देश मै जाती है निश्चित ही काशी से एक राष्ट्रवादी सनातनी संदेश निकलना चाहिए जो सम्पूर्ण भारत को दिशा दिखाऐगा। उक्त विचार डॉक्टर महेंद्र नाथ पांडे आज वाराणसी के नरिया स्तिथि रामनाथ चैधरी शोध संस्थान मैं व्यक्त किया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे