उथप्पा हुए 32 साल के, टीम में वापसी का इंतजार, ये हैं टॉप...

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 11 नवम्बर 2017, 3:56 PM (IST)

नई दिल्ली। दाएं हाथ के आक्रामक बल्लेबाज रोबिन उथप्पा शनिवार को 32वां जन्मदिन मना रहे हैं। उथप्पा का जन्म 11 नवंबर 1985 को कूर्ग (कर्नाटक) में हुआ था। वे कई दफा विकेटकीपर की भूमिका भी निभाते हैं। उथप्पा हार्ड हिटर हैं और उनके पास हर शॉट है। वे हवा में खेलने में नहीं घबराते और देखने में काफी आकर्षक लगते हैं। हालांकि डिफेंस के बजाय अटैक पर ज्यादा जोर होने से उथप्पा कई बार जल्दी आउट हो जाते हैं।

उथप्पा पहली बार वर्ष 2005 में मुंबई में चैलेंजर ट्रॉफी में भारत बी की ओर से भारत ए के खिलाफ 66 रन की शानदार पारी खेलकर चर्चाओं में आए थे। उथप्पा ने जहीर खान, मुरली कार्तिक व आरपी सिंह जैसे दिग्गज गेंदबाजों का बखूबी सामना किया। चैलेंजर ट्रॉफी में ही 2006 में 93 गेंदों पर 100 रन ठोके। इसके बाद उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ अंतिम वनडे में वीरेंद्र सहवाग की जगह पहली बार टीम इंडिया से खेलने का मौका मिला।

उथप्पा वर्ष 2007 में टी20 विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम के सदस्य थे। उसके बाद से उथप्पा कई बार टीम से अंदर-बाहर हो चुके हैं। उथप्पा अंतिम बार जुलाई 2015 में भारत के लिए खेले थे और उन्हें वापसी का इंतजार है। वे अभी सौराष्ट्र की ओर से रणजी ट्रॉफी खेलने में व्यस्त हैं। उथप्पा आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स, मुंबई इंडियंस, पुणे वॉरियर्स व रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। उथप्पा के 46 वनडे में 934 और 13 टी20 मुकाबलों में 249 रन हैं। उथप्पा के व्यक्तिगत जीवन की बात करें तो उन्होंने मार्च 2016 में शीतल गौथम से शादी की थी।

अब हम देखेंगे रोबिन उथप्पा की 5 टॉप पारियां :-

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1

मैच : वनडे
कब : 15 अप्रैल 2006
कहां : इंदौर
विरुद्ध : इंग्लैंड
पारी का विवरण : 86 रन, 96 गेंद, 12 चौके, 1 छक्का
नतीजा : भारत 5 गेंद पहले 7 विकेट से जीता


ये भी पढ़ें - वीरेंद्र सहवाग ने ली चुटकी, तो रॉस टेलर ने कुछ यूं दिया जवाब

2

मैच : वनडे
कब : 27 जनवरी 2007
कहां : चेन्नई
विरुद्ध : वेस्टइंडीज
पारी का विवरण : 70 रन, 41 गेंद, 11 चौके, 2 छक्के
नतीजा : वेस्टइंडीज 38 गेंद पहले 3 विकेट से जीता


ये भी पढ़ें - रोहित इस मामले में इन्हें पछाड़ आए पहले स्थान पर, देखें टॉप...

3

मैच : वनडे
कब : 16 अगस्त 2007
कहां : ग्लासगो
विरुद्ध : स्कॉटलैंड
पारी का विवरण : 55 रन, 62 गेंद, 8 चौके, 1 छक्का
नतीजा : भारत डकवर्थ लुईस नियम से 37 गेंद पहले 7 विकेट से जीता


ये भी पढ़ें - भारत के खिलाफ इस मामले में नं.1 बल्लेबाज हैं जॉर्ज बेली, ये हैं टॉप...

4

मैच : वनडे
कब : 17 फरवरी 2007
कहां : विशाखापट्टनम
विरुद्ध : श्रीलंका
पारी का विवरण : 52 रन, 37 गेंद, 9 चौके, 1 छक्का
नतीजा : भारत 36 गेंद पहले 7 विकेट से जीता


ये भी पढ़ें - ईडन गार्डंस में अब तक लगे हैं 13 शतक, रोहित नं.1, ये हैं पिछले 5

5

मैच : टी20
कब : 14 सितंबर 2007
कहां : डरबन
विरुद्ध : पाकिस्तान
पारी का विवरण : 50 रन, 39 गेंद, 4 चौके, 2 छक्के
नतीजा : टाई के बाद भारत बॉल आउट में जीता

ये भी पढ़ें - आपके फेवरेट क्रिकेटर और उनकी लग्जरी कारें....