भारत दौरे पर आए कीवी गेंदबाज बोल्ट ने की इस बल्लेबाज की तारीफ

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 18 अक्टूबर 2017, 2:40 PM (IST)

मुंबई। न्यूजीलैंड और भारत के बीच जल्द ही 3-3 मैच की वनडे और टी20 सीरीज शुरू होने वाली है। पहला वनडे रविवार (22 अक्टूबर) को खेला जाएगा। इससे पहले न्यूजीलैंड ने मंगलवार को बोर्ड अध्यक्ष एकादश के खिलाफ एक वनडे अभ्यास मैच खेला, जिसमें उसे 30 रन से हार का सामना करना पड़ा।

मुकाबले के बाद बाएं हाथ के कीवी तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ की काफी प्रशंसा की। पृथ्वी ने 66 रन की पारी खेली थी। पांच विकेट चटकाने वाले बोल्ट ने कहा कि मैंने सुना कि वह 17 साल का है, मुझे इस पर भरोसा नहीं हुआ। पृथ्वी काफी अच्छा खेले।

मुझे लगता है कि शुरू में गेंद अच्छी स्विंग हो रही थी और ऐसा नहीं लगा कि वे इससे परेशान हैं। बोल्ट ने कहा कि पृथ्वी संभवत: उन कई खिलाडिय़ों में शामिल है जिनका भविष्य उज्जवल है, अगर सभी चीजें सही रही तो। मैं पहली बार देखकर उनसे काफी प्रभावित हूं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

बोल्ट ने कहा कि मैं हार से काफी निराश हूं। पारी की शुरुआत में विकेट हासिल करना महत्वपूर्ण होता है। अगर आप पहले पावरप्ले में दो या तीन विकेट ले लेते हो तो इससे विरोधी टीम पर दबाव डाला जा सकता है और मैच में दबदबा बनाया जा सकता है. लेकिन वे अच्छा खेले। अच्छी टीमों के खिलाफ खेलते हुए गलती की गुंजाइश काफी कम होती है। 28 वर्षीय बोल्ट आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के सदस्य रहे हैं। वे 50 टेस्ट में 190, 51 वनडे में 90 और 14 टी20 मुकाबलों में 20 विकेट ले चुके हैं।

ये भी पढ़ें - ...तो इस दिग्गज को पछाड़ दूसरे स्थान पर आएंगे विराट कोहली