सही समय पर दिखाने से एडी की बढ़ी हड्डी की सर्जरी से बच सकते है

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 15 अक्टूबर 2017, 7:47 PM (IST)

जयपुर। एडी की हड्डी बढ़ने की अवस्था में सही समय पर दिखा लिया जाए तो सर्जरी से बचा जा सकता है। भारत में पिछले कुछ समय से यह बीमारी बढ़ती जा रही है। इस बीमारी को दूरबीन के आपरेशन से भी ठीक किया जा सकता है।
आर्थोस्कोपिक सर्जन्स की कान्फ्रेंस IASCON 2017 में अंतिम दिन नीदरलैंड के एंकल एक्सपर्ट और एंकल प्लेटफार्म के संस्थापक डा. निक वान्डिक ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि भारत में खासतौर पर एडी के बढ़ने की बीमारी बढ़ती जा रही है। एडी में लगातार दर्द हो तो इसे जल्द से जल्द डाक्टर को दिखाना चाहिए जिससे इसका इलाज हो सके। कान्फ्रेंस के आर्गेनाइजिंग सेकेट्री डा. विक्रम शर्मा ने बताया कि कान्फ्रेंस का रविवार को अंतिम दिन था। इस कान्फ्रेंस में इस कार्यक्रम में घुटने की लिंगामेंट, सर्जरी के आविष्कारक डा. फ्रेडी एचफू, कंधे की सर्जरी के विशेषज्ञ फ्रांस के जीन कैनी, आस्ट्रेलिया के डा. पीटर कैम्पवैल सहित 10 से अधिक अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञ एवं 100 से अधिक राष्ट्रीय विशेषज्ञों के व्याख्यान हुए।

एंकल की सर्जरी के बाद लगातार दर्द रहना खतरनाक

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

डा. निक वान्डिक ने बताया कि खिलाड़ियों के एंकल की सर्जरी के बाद कई बार दर्द बना रहता है या लचक रहती है तो खतरनाक है। इसके लिए तुरंत एक्सपर्ट की मदद लेनी चाहिए। यह बीमारी एंकल के लिंगामेंट टूटने का संकेत है। डा. वान्डिक ने कान्फ्रेंस के दौरान जयपुर और देश भर से आए आर्थोपेडिक सर्जन्स को टिप्स भी दिए। साथ ही क्रोनिक एंकल व एडी बढ़ने की सर्जरी भी की जिसे कान्फ्रेंस में लाइव दिखाया गया।
इसी तरह डा. प्रसाद ने हिप की सर्जरी के बारे में बताया कि हिप की बीमारियों में बिना कूल्हे के जोड़ खोले भी ठीक किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि इसके लिए दूरबीन सर्जरी उपयोगी है।

ये भी पढ़ें - यहां एक मुस्लिम ने दी थी गायों की रक्षा में जान

नए डाक्टर्स को सीखने को मिला

कान्फ्रेंस के सह संयोजक डा.कपिल गर्ग ने बताया कि इस कान्फ्रेंस में आए देश-विदेश के ख्याति प्राप्त डाक्टर्स से युवा डाक्टर्स को सीखने को काफी कुछ मिला। उन्होंने बताया कि प्रसिद्ध डाक्टर और एंकल सर्जरी के एक्सपर्ट निक वान्डिक ने क्रानिक एंकल की सर्जरी के बारे में बताया जिसे सीखने के लिए दो साल का इंतजार करना पड़ता है। डाक्टर्स के बीच अदालत लगाई गई जिसमें डाक्टरों ने ही अपनी ही सर्जरी को लेकर सवाल जवाब किए। देश-विदेश से आए डाक्टर्स ने कान्फ्रेंस की सराहना की। जयपुुर के डाक्टर्स के लिए उपयोगी बताया। साथ में मेहमाननवाजी की तारीफ की।

यह भी पढ़े : यहां बहन सेहरा बांध, ब्याह कर लाती है भाभी