गौतम गंभीर हुए 36 साल के, वापसी का इंतजार, देखें टॉप-6 पारियां

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 14 अक्टूबर 2017, 3:58 PM (IST)

नई दिल्ली। बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर शनिवार को 36 साल के हो गए। गंभीर का जन्म 14 अक्टूबर 1981 को दिल्ली में हुआ था। एक समय टीम इंडिया के प्रमुख सदस्य रहे गंभीर इन दिनों वापसी के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने में व्यस्त हैं। उनके लिए मौजूदा रणजी सत्र का पहला मुकाबला शानदार रहा। गंभीर ने असम के खिलाफ मैच में 137 रन की पारी खेली। गंभीर के लिए 2008 से 2011 की अवधि बेस्ट रही।

वे तीनों फॉर्मेट में टीम इंडिया के प्रमुख ओपनर थे। गंभीर और दिल्ली के ही वीरेंद्र सहवाग की जोड़ी कमाल की थी। वर्ष 2003 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने वाले गंभीर भारत के लिए अंतिम बार पिछले साल खेले थे। गंभीर ने राजकोट में इंग्लैंड के खिलाफ ड्रा रहे इस टेस्ट में 29 और 0 रन बनाए थे। आम तौर पर काफी शांत नजर आने वाले गंभीर कुछेक मौकों पर आपा खो बैठे और प्रतिद्वंद्वी टीमों के खिलाडिय़ों से उलझ गए।

उनकी शाहिद आफरीदी, कामरान अकमल व शेन वाटसन से तनातनी हो गई थी। यहां तक कि आईपीएल मैच के दौरान गंभीर और भारतीय कप्तान विराट कोहली की भिड़ंत ने तो काफी सुर्खियां बटोरी थीं। गंभीर के खाते में कई उपलब्धियां हैं। गंभीर वर्ष 2007 के टी20 विश्व कप और वर्ष 2011 के वनडे विश्व कप विजेता भारतीय टीम के मुख्य सदस्य थे। गंभीर की कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स दो बार आईपीएल का खिताब जीत चुकी है।

गंभीर के 58 टेस्ट में 41.95 के औसत से 4154 रन, 147 वनडे में 39.68 के औसत से 5238 और 37 टी20 मुकाबलों में 27.41 के औसत से 932 रन हैं। गंभीर ने टेस्ट में 22 अर्धशतक व 9 शतक, वनडे में 34 अर्धशतक व 11 शतक और टी20 में 7 अर्धशतक लगाए हैं। गंभीर के व्यक्तिगत जीवन की बात करें तो गंभीर ने अक्टूबर 2011 में नताशा जैन से शादी की थी। गंभीर सोशल मीडिया के माध्यम से देशभक्ति दर्शाने के साथ समाज सेवा में जुटे हुए हैं।

अब हम देखेंगे तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे, टी20) के 2-2 मुकाबलों में गंभीर के सबसे बड़े स्कोर :-

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1

मैच : टेस्ट
कब से शुरू : 29 अक्टूबर 2008
कहां : दिल्ली
विरुद्ध : ऑस्ट्रेलिया
पारी का विवरण : 206 रन, 380 गेंद, 26 चौके, 1 छक्का
नतीजा : ड्रा


ये भी पढ़ें - आपके फेवरेट क्रिकेटर और उनकी लग्जरी कारें....

2

मैच : टेस्ट
कब से शुरू : 19 दिसंबर 2008
कहां : मोहाली
विरुद्ध : इंग्लैंड
पारी का विवरण : 179 रन, 348 गेंद, 25 चौके, 1 छक्का
नतीजा : ड्रा


ये भी पढ़ें - वर्ष 2017 में ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज बने एल्गर, ये हैं...

3

मैच : वनडे
कब : 24 दिसंबर 2009
कहां : कोलकाता
विरुद्ध : श्रीलंका
पारी का विवरण : नाबाद 150 रन, 137 गेंद, 14 चौके
नतीजा : भारत 11 गेंदों पहले 7 विकेट से जीता


ये भी पढ़ें - अब यह दिग्गज भी हुआ ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के खेल का मुरीद

4

मैच : वनडे
कब : 5 फरवरी 2009
कहां : कोलंबो
विरुद्ध : श्रीलंका
पारी का विवरण : 150 रन, 147 गेंद, 14 चौके, 1 छक्का
नतीजा : भारत 67 रन से जीता


ये भी पढ़ें - वर्ष 2017 में ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज बने एल्गर, ये हैं...

5

मैच : टी20
कब : 24 सितंबर 2007
कहां : जोहानसबर्ग
विरुद्ध : पाकिस्तान
पारी का विवरण : 63 रन, 52 गेंद, 6 चौके, 1 छक्का
नतीजा : भारत 5 रन से जीता


ये भी पढ़ें - मोईन अली के खाते में ऐसे जुड़ा दूसरा सबसे तेज शतक, ये हैं...

6

मैच : टी20
कब : 20 अक्टूबर 2007
कहां : मुंबई
विरुद्ध : ऑस्ट्रेलिया
पारी का विवरण : 63 रन, 52 गेंद, 6 चौके, 1 छक्का
नतीजा : भारत 11 गेंदों पहले 7 विकेट से जीता

ये भी पढ़ें - सिर्फ कंगारू क्रिकेटर वाटसन ने किया है यह कमाल, ये हैं टॉप...