21 छात्राओ को छात्रवृत्ति के चैक वितरित किए

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 13 अक्टूबर 2017, 11:54 PM (IST)

जयपुर । महाप्रज्ञ सेवा प्रकल्प के तहत गुलाब कौशल्या चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से आयोजित 21 दिवसीय सेवा संकल्प कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को अणुविभा जयपुर केन्द्र मालवीय नगर में आचार्य महाश्रमण राष्ट्रीय स्तर छात्रवृति योजना का शुभारम्भ शासन स्तम्भ मंत्री मुनि सुमेरमल तथा ज्ञानशाला पर्यवेक्षक मुनि उदित कुमार के सानिध्य में किया गया । मुख्य अतिथि लोकायुक्त जस्टिस एसएसकोठारी थे ।

कार्यक्रम में महाप्रज्ञ सेवा प्रकल्प के राष्ट्रीय अध्यक्ष व गुलाब कौशल्या चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रबन्ध ट्रस्टी नरेश मेहता, राजस्थान जैन युवा महासभा के प्रदेश महामंत्री विनोद जैन कोटखावदा, अणुव्रत विश्व भारती (अणुविभा) के अन्र्तराष्ट्रीय अध्यक्ष डाॅ0 सोहन लाल गाॅंधी, तेरापंथी महासभा के अध्यक्ष दौलत डागा,तेरापंथ शिक्षा समिति के मंत्री प्रदीप डोसी, अणु विभा जयपुर केन्द्र के अध्यक्ष हिम्मत मल डोसी, मंत्री आलोक हीरावत, तेरापंथ युवक परिषद के अध्यक्ष हर्ष छाजेड, अणुव्रत समिति की अध्यक्ष रीना प्रधान, राकेश गोदीका, नीरू मेहता, रेखा पाटनी, सहित विभिन्न स्कूलों की बालिकाऐं,अध्यापिकाऐं व कई सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारी बडी संख्या में उपस्थित थे । राशि 5 लाख का प्रारम्भिक तौर पर छात्रवृति के लिए फण्ड बनाया गया । इस मौके पर विभिन्न स्कूलों की 21 छात्राओं को छात्रवृति के चैक वितरित किये गये । देश के शहीदो के बच्चों को तथा असहाय बच्चों को छात्रवृति के लिए प्राथमिकता दी जावेगी ।
कार्यक्रम का शुभारम्भ मंगलाचरण से हुआ ।

समाजसेवा के कार्यक्रम होंगे
महाप्रज्ञ सेवा प्रकल्प के राष्ट्रीय अध्यक्ष व गुलाब कौशल्या चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रबंध ट्रस्टी नरेश मेहता व मुख्य समन्वयक विनोद जैन कोटखावदा ने बताया कि गुलाब कौशल्या चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आयोजित 21 दिवसीय सेवा संकल्प कार्यक्रम के अन्तर्गत शनिवार,14 से मंगलवार 17 अक्टूबर तक बाडा पदमपुरा के पदम ज्योति नेत्र चिकित्सालय में निःशुल्क नेत्र चिकित्सा व लैंस प्रत्यारोपण शिविर लगाया जावेगा ।

रविवार, 22 अक्टूबर को विशाल रक्तदान शिविर लगाया जावेगा । 23 अक्टूबर को शास्त्रीनगर में स्वच्छता अभियान चलाया जावेगा । 24 अक्टूबर को वृद्धजन सेवा व भक्ति संध्या का आयोजन श्रीराम वृद्धाश्रम शील की डॅूगरी में होगा । 25 अक्टूबर को महावीर विकलांग समिति मालवीय नगर में दिव्यांगो को जयपुर फुट व ट्राई साईकिल वितरण की जावेगी । 26 अक्टूबर को भी अणुविभा जयपुर केन्द्र मालवीयनगर में दिव्यांगो को जयपुर फुट व ट्राई साईकिल वितरण की जावेगी ।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे