सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने मुद्रा मेले में 54 लाभार्थियों को वितरित किए ऋण

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 13 अक्टूबर 2017, 7:55 PM (IST)

जयपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सूक्ष्म उद्योगों के विकास और पुनर्वित की सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से शुरू किए गए प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के प्रोत्साहन अभियान शिविर के क्रम में 13 अक्टूबर को रामलीला मैदान में वृहद मुद्रा प्रोत्साहन अभियान शिविर आयोजित किया गया। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की ओर से मुद्रा मेले में स्टाल लगाई गई। इसमें 54 लाभार्थियों को ऋण वितरित किए गए। कार्यक्रम में आनंद कुमार क्षेत्रीय प्रबंधक एवं शाखा प्रबंधन प्रबंधकों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में उद्योग मंत्री राजपाल सिंह शेखावत, स्थानीय विधायक, राज्य सरकार के अधिकारी एवं बैंकों के शीर्ष अधिकारी मौजूद थे।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि केन्द्रीय सूचना प्रसारण राज्यमंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने बैंकों द्वारा स्वीकृत मुद्रा ऋण के मंजूरी पत्र एवं चेक लाभार्थियों को वितरित किए। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री राठौड़ ने कहा कि भारत सरकार की इस योजना के तहत 9 करोड़ लोगों को 4 लाख करोड़ रुपए के ऋण प्रदान किए गए हैं और इसमें 80 प्रतिशत लाभार्थी महिलाएं हैं। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री ने भामाशाह योजना के तहत व्यवसाय प्रतिनिधियों को माइक्रो एटीम एवं मर्चेंट्स को सिंगल प्रिंट स्कैनर बिना किसी प्रभार के उपलब्ध कराए।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे