द. कोरिया : पूर्व राष्ट्रपति की हिरासत अवधि बढ़ी

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 13 अक्टूबर 2017, 7:50 PM (IST)

सोल। दक्षिण कोरिया की एक अदालत ने शुक्रवार को पूर्व राष्ट्रपति पार्क ग्युन हे की हिरासत अवधि बढ़ा दी है। पार्क ग्युन हे भ्रष्टाचार मामले का सामना कर रही हैं जिस वजह से उन्हें इस वर्ष की शुरुआत में अपना पद छोडऩा पड़ा था। योनहॉप न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, सोल सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट कोर्ट ने मामले पर लोगों की अत्यधिक ङ्क्षचता औैर आरोप की गंभीरता का हवाला देकर पार्क के खिलाफ अतिरिक्त हिरासत वारंट जारी किया।

उनके हिरासत वारंट को अगले छह महीने के लिए बढ़ा दिया गया है। अगले सप्ताह सोमवार को गिरफ्तारी वारंट की अवधि समाप्त हो रही थी। अभियोजक पक्ष ने पिछले माह अदालत से यह कहते हुए हिरासत अवधि बढ़ाने की मांग की थी कि अदालत की प्रक्रिया को पूरा करने में अभी और समय की जरूरत है। हे को घूस और सत्ता का दुरुपयोग करने के आरोप में इस वर्ष मार्च में पद से हटा दिया गया था।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे