ट्रंप की उत्तर कोरिया को बार-बार धमकी, क्या US बना रहा है युद्ध का प्लान?

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 13 अक्टूबर 2017, 7:16 PM (IST)

वॉशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग-उन के बीच जुबानी जंग छिड़ी हुई है। इतना ही नहीं, दो यूएस बॉम्बर्स भी कोरियाई प्रायद्वीप के ऊपर से गुजर चुके है। क्या इन बातों का यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि अमेरिका अब उत्तर कोरिया के साथ युद्ध की तैयारी कर रहा है। अगर ऐसा होता है तो लाखों लोग अपनी जान गंवा देंगे। क्योंकि दोनों ही देश परमाणु हथियारों से संपन्न है। आपको बता दें कि इसी सप्ताह यूएस बी वीबी बॉम्बर्स ने दक्षिण कोरिया के ऊपर से उड़ान भरी थी, जो सीधे तौर पर प्योंगयांग के खिलाफ शक्ति प्रदर्शन का एक तरीका था।

दक्षिण कोरिया और अमेरिका की नौसेनाएं अगले सप्ताह कोरियाई प्रायद्वीप में संयुक्त युद्धाभ्यास करेंगी। इन दोनों पक्षों की 16 से 26 अक्टूबर के बीच पूर्वी सागर और पीला सागर में मैरीटाइम काउंटर स्पेशल ऑपरेशंस एक्सरसाइज (एमसीएसओएफईएक्स) करने की योजना है। एक बयान के अनुसार, इस प्रशिक्षण का उद्देश्य (अमेरिका के) 7वें बेड़े के संचालन क्षेत्र में संचार और साझेदारी को बढ़ावा देना है। इस अभ्यास में भाग लेने वाली अमेरिकी नौसेना इकाइयों में यूएसएस रोनाल्ड रीगन (सीवीएन-76) और दो अरली बर्क-श्रेणी के विध्वंसक, यूएसएस स्टेथेम और यूएसएस मस्टिन शामिल हैं।

इधर, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की धमकियों के जवाब में उत्तर कोरिया ने कहा कि वह अमेरिका पर आग बरसाएगा। उत्तर कोरिया के विदेश मंत्री री योंग-हो ने बुधवार को रूस की समाचार एजेंसी तास को दिए एक साक्षात्कार में अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की। उनका बयान ऐसे वक्त पर आया है जब प्योंगयांग द्वारा बार बार परमाणु परीक्षण और ट्रंप के जुबानी वार पर उत्तर कोरिया और अमेरिका के बीच तनाव बढ़ा हुआ है। री ने कहा, यह सभी सुरक्षा कर्मियों और उत्तर कोरिया के लोगों की ढृढ़ इच्छा है कि अमेरिका पर आग की वर्षा करें।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

उत्तर कोरिया के विदेश मंत्री ने सितंबर में हुए संयुक्त राष्ट्र की आम सभा के नियमित सत्र में भाग लिया था जिस दौरान ट्रंप ने 3 सितंबर को परमाणु परीक्षण समेत कई हथियार कार्यक्रम को लेकर उत्तर कोरिया को पूरी तरह से नष्ट करने की धमकी दी थी। ट्रंप के संयुक्त राष्ट्र में दिए बयान का हवाला देते हुए री ने कहा, संयुक्त राष्ट्र मंच पर दिए लड़ाकू और पागल जैसे बयान से, ट्रंप का ऐसा कहना, हमारे खिलाफ युद्ध की बाती जलाने जैसा है।

उन्होंने कहा, हमें इस लड़ाई को अंजाम तक पहुंचाने की जरूरत है शब्दों से नहीं बल्कि एक आग से। हाल ही में ट्रंप ने कहा था, नॉर्थ कोरिया के साथ अब सिर्फ एक चीज काम करेगी। ट्रंप ने नॉर्थ कोरिया का हवाला देते हुए यह भी कहा था यह तूफान से पहले की शांति है। अगले हफ्ते अमेरिका और दक्षिण कोरिया बड़े नौसेना अभ्यास की शुरुआत भी करेंगे। यह अभ्यास भी उत्तर कोरिया के परमाणु और मिसाइल परीक्षणों के खिलाफ अपनी शक्ति का प्रदर्शन करने के मकसद से किया जाएगा।

ये भी पढ़ें - यकायक सुलग उठता है घर में रखा सामान...