70 साल से अधिक आयु वाले वृद्धजनों को 3000 रुपए प्रतिमाह पेंशन का प्रस्ताव

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 13 अक्टूबर 2017, 6:53 PM (IST)

जयपुर। राजस्थान राज्य वरिष्ठ नागरिक बोर्ड के कार्यकारी अध्यक्ष प्रेम नारायण गालव की अध्यक्षता में शुक्रवार को अंबेडकर भवन के सभागार वरिष्ठ नागरिक बोर्ड की साधारण सभा की बैठक हुई। इसमें प्रदेश के 70 साल से अधिक आयु वाले वृद्धजनों की 3 हजार रुपए प्रतिमाह पेंशन करने का प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजने का निर्णय लिया गया। बैठक में प्रस्ताव बनाने में एलफज इंडिया लिमिटेड का सहयोग लेने का निर्णय लिया गया।

बैठक में वृद्धजनों के लिए 2004 में बने नियमों को बदलने के लिए कमेटी बनाने, वृद्धजनों के लिए राज्य में हेल्पलाइन बनाने, वृद्ध आश्रम व अनाथालयों को संयुक्त रूप से चलाने, वृद्ध आश्रमों में रह रहे वरिष्ठ नागरिकों को वर्ष में कम से कम 2 बार जिलों में स्थित धार्मिक व प्राकृतिक पर्यटक स्थलों पर सैर कराने तथा समय-समय पर वृद्धजनों एवं डे केयर सेंटर पर मेडिकल जांच कराने पर चर्चा की गई।

बैठक में राज्य वरिष्ठ नागरिक बोर्ड के सदस्य रमेश शर्मा, डॉक्टर ऊषा माथुर, रविंद्र बोहरा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अतिरिक्त निदेशक अशोक जांगिड़, सहायक निदेशक आशीन शर्मा, भगवान सहाय शर्मा तथा चिकित्सा विभाग, रोडवेज विभाग व अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे