केन्द्रीय राज्यमंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने वितरित किए मुद्रा ऋण के चेक

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 13 अक्टूबर 2017, 6:15 PM (IST)

जयपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सूक्ष्म उद्योगों के विकास और पुनर्वित की सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से शुरू किए गए प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के प्रोत्साहन अभियान शिविर के क्रम में 13 अक्टूबर को रामलीला मैदान में वृहद मुद्रा प्रोत्साहन अभियान शिविर आयोजित किया गया। शिविर में बैंक ऑफ़ बड़ौदा के संयोजन में कार्यरत राज्यस्तरीय बैंकर्स समिति के तत्वावधान में विभिन्न बैंकों, वित्तीय संस्थाओं, बीमा कंपनियों एवं एनपीसीआई की ओर से 50 स्टॉल लगाई गईं।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि केन्द्रीय सूचना प्रसारण राज्यमंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने बैंकों द्वारा स्वीकृत मुद्रा ऋण के मंजूरी पत्र एवं चेक लाभार्थियों को वितरित किए। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री राठौड़ ने कहा कि भारत सरकार की इस योजना के तहत 9 करोड़ लोगों को 4 लाख करोड़ रुपए के ऋण प्रदान किए गए हैं और इसमें 80 प्रतिशत लाभार्थी महिलाएं हैं। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री ने भामाशाह योजना के तहत व्यवसाय प्रतिनिधियों को माइक्रो एटीम एवं मर्चेंट्स को सिंगल प्रिंट स्कैनर बिना किसी प्रभार के उपलब्ध कराए। कार्यक्रम में उद्योग मंत्री राजपाल सिंह शेखावत, स्थानीय विधायक, राज्य सरकार के अधिकारी एवं बैंकों के शीर्ष अधिकारी मौजूद थे।

उल्लेखनीय है कि बैंक ऑफ बड़ौदा के संयोजन में बैंक स्टाफ सदस्यों और बैंक मित्रों ने जनसामान्य को मुद्रा ऋण से संबंधित जानकारी दी। साथ ही विभिन्न बैंकों द्वारा जन साधारण को स्वयं के नए व्यवसाय की स्थापना एवं वर्तमान व्यवसाय को सुचारू चलाने के लिए शिविर के दौरान मुद्रा, स्टैंड अप इंडिया, कृषि ऋण एवं स्वयं सहायता समूह के लाभार्थियों को ऋण स्वीकृत किए गए और स्वीकृत ऋण के स्वीकृति पत्र दिए गए। इस दौरान पूर्व में मुद्रा योजना में लाभ ले चुके सफल उद्यमियों को योजना से जुड़ने के बाद प्राप्त लाभ के बारे में भी जानकारी दी गई।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे