आज से दीपावली की 9 स्पेशल ट्रेन शुरू, करेंगी आपकी राह आसान

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 13 अक्टूबर 2017, 3:18 PM (IST)

अमरीष मनीष शुक्ल, इलाहाबाद । दीपावली पर्व ने अपनी दस्तक दे दी है। परदेशी घर लौटने लगे है। लेकिन ट्रेन में भारी भीड़ से खचाखच भरे डिब्बे, लंबी वेटिंग लिस्ट लोगों के माथे पर चिंता की लकीरें खींच रही हैं, कि आखिर वह कैसे घर पहुंचेंगे। ऐसे में आपको परेशान होने की जरूरत नहीं। हम आपको कुछ स्पेशल ट्रेन के बारे में जानकारी दे रहे हैं। जो आपके घर की राह आसान करेंगे।

इन स्पेशल ट्रेन में यूपी बिहार खास तौर पर शामिल है। 6 स्पेशल ट्रेन देश की धड़कन दिल्ली, दो बंगलुरू और एक गाड़ी सूरत तक की राह आसान करेगी। इलाहाबाद से यह सभी स्पेशल ट्रेन आसानी से मिल जायेंगी। लेकिन इस बात का ध्यान रखे कि केवल दिल्ली के लिये इलाहाबाद जंक्शन से ट्रेन मिलेगी। बाकी ट्रेन इलाहाबाद के छिवकी स्टेशन से मिलेगी
ये हैं ट्रेनदिल्ली से जयनगर

अगर आप राजधानी दिल्ली जाना जाना चाह रहे हैं तो आपके सबसे बढिया सुविधा ट्रेन नंबर 04022 स्पेशल ट्रेन दिल्ली - जयनगर होगी। यह ट्रेन दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल से रात 11:30 बजे मिलेगी और सुबह 9:40 पर आपको इलाहाबाद पहुंचा देगी। फिर यह अपने गंतव्य की ओर यानी जय नगर रवाना हो जायेगी । यह स्पेशल ट्रेन आज से शुरू हो रही है। 13, 16, 20 और 23 अक्तूबर को आप इस ट्रेन से सफर कर सकते हैं।
जबकि यही ट्रेन जयनगर से वापस होगी तो गाड़ी नंबर 04021के नाम से जानी जायेगी। यह 15, 18, 22 और 25 अक्तूबर को जयनगर से चलेगी। आप इलाहाबाद से इसे 9:55 पर पकड़ सकते हैं। यही सुबह 6:25 बजे आपको आनंद विहार पहुंचा देगी।


नई दिल्ली से दरभंगा

ट्रेन नंबर 04024 नई दिल्ली - दरभंगा दीवाली स्पेशल ट्रेन है। यह 14, 17, 20 और 23 अक्तूबर को नई दिल्ली से मिलेगी। यह दोपहर 3:30 बजे रवाना होगी और अगले दिन 3 बजे आपको दरभंगा पहुंचेगी। इलाहाबाद पहुंचने का समय रात 2:45 बजे है।
वापसी में यही ट्रेन गाड़ी नंबर 04023 के नाम से जानी जायेगी। यह 15, 18, 21 और 24 अक्तूबर को दरभंगा से चलेगी ।
जबकि एक और ट्रेन गाड़ी नंबर 04036, 15, 18 और 21 अक्तूबर को इसी दूरी के लिये चलेगी। दिल्ली से आप इसे दोपहर 3:30 बजे पकड़ सकते हैं। अगले दिन शाम 3 बजे आप दरभंगा पहुंच जायेंगे।
16, 19 और 22 अक्तूबर को शाम 6 बजे दरभंगा से आप ( गाड़ी नंबर 04035) इससे सफर कर सकते हैं।


नई दिल्ली से पटना

नई दिल्ली से पटना के लिए भी स्पेशल ट्रेन है। यह सुपरफास्ट ट्रेन गाड़ी नंबर 04026 के नाम से जानी जायेगी। 15, 18 और 22 अक्तूबर को यह रात 10:50 बजे दिल्ली से चलेगी और अगले दिन 2 बजे पटना पहुंचेगी। यह सुबह 7:30 बजे इलाहाबाद आयेगी। वापसी में यह गाड़ी नंबर 04025 बन जायेगी और पटना से शाम को 4 बजे चलेगी। इसका दिल्ली पहुंचने का समय सुबह 7:35 का है। यह इलाहाबाद रात 10:05 बजे पहुंचेगी। आप इसे 16, 19 और 23 को पटना से पकड़ सकते हैं।

दिल्ली से सहरसा के
दीवाली स्पेशल ट्रेन में अगली ट्रेन गाड़ी नंबर 04028 दिल्ली सहरसा है। यह 13, 16, 20 और 23 अक्तूबर को दिल्ली से रात 10:40 बजे मिलेगी और अगले दिन रात 8:30 बजे सहरसा पहुंचेगी। जबकि 15, 18, 22 और 25 अक्तूबर को सुबह 6 बजे सहरसा से मिलेगी और सुबह पां5च बजे दिल्ली पहुंचेगी। इलाहाबाद में जाते समय सुबह 7:55 व वापसी में शाम 7:45 पर मिलेगी।

सरहिंद से दिल्ली वाया सहरसा
अगर आप सरहिंद से दिल्ली होकर सहरसा जाना चाह रहे हैं। तो गाड़ी नंबर 04912 आपके लिये सबसे बेस्ट है। यह 10 अक्तूबर से 7 नवंबर तक हर मंगलवार को सरहिंद से शाम 5:05 बजे चलेगी। यह ट्रेन रात 10:10 पर दिल्ली, सुबह 7:55 पर इलाहाबाद और रात 9 बजे सहरसा पहुंच जायेगी। वापसी में यह गाड़ी नंबर 04911 बनकर आपको 12 अक्तूबर से 9 नवंबर तक हर बुधवार को सुबह 8:30 सहरसा से मिलेगी। यह ट्रेन रात 9:55 पर इलाहाबाद, सुबह 7:10 पर दिल्ली और दोपहर 12:10 पर अंबाला पहुंच जायेगी।

पटना सूरत स्पेशल

रेलवे ने इस दीवाली पटना से सूरत के बीच भी स्पेशल ट्रेन की सौगात दी है। जो 11 अक्तूबर से 7 जुलाई तक चलेगी। सूरत के उधना से यह स्पेशल ट्रेन (गाड़ी नंबर 09041) हफ्ते में चार दिन मिलेगी। बुधवार, गुरुवार, शनिवार और रविवार को शाम 7:30 बजे आप इस पर सवार हो सकते हैं।जबकि पटना से सुबह 3 बजे, सोमवार, मंगलवार, शुक्रवार और शनिवार को इसका लाभ प्राप्त कर सकते हैं। इलाहाबाद में जाये समय शाम 5:00 बजे व वापसी में सुबह 9:40 पर मिलेगी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे