ईसाई मोहल्ला में फैल रहे मौसमी बुखार के बाद चिकित्सा विभाग ने कराई फोगिंग

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 13 अक्टूबर 2017, 2:19 PM (IST)

अजमेर। शहर की कच्ची बस्ती ईसाई मोहल्ला में फैल रहे मौसमी बुखार के मद्देनजर चिकित्सा विभाग ने क्षेत्र में सर्वे करवाया। मोहल्ले के हर घर में एक-दो लोग बुखार की चपेट में हैं। बुखार के रोगी सामने आने पर मरीजों के खून की जांच की गई। सैंपल लेकर लैब भिजवाए गए हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे


चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. केके सोनी ने बताया कि मामला जानकारी में आने के बाद कच्ची बस्ती में फोगिंग करवाई गई। नालियों ने एंटी लार्वा डलवाया गया। क्षेत्र के हर घर में एक-दो लोग बुखार की चपेट में हैं। इनमें डेंगू पॉजिटिव मरीज भी शामिल हैं।

ये भी पढ़ें - शर्त या पागलपंथी!निगली एक फुट लंबी संडासी