अब मध्यप्रदेश में भी सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, जानिए कितना वैट घटाया

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 13 अक्टूबर 2017, 12:03 PM (IST)

भोपाल। गुजरात, महाराष्ट्र और हिमाचल के बाद अब मध्यप्रदेश में भी पेट्रोल-डीजल के दाम कम हो गए हैं। मध्यप्रदेश सरकार ने पेट्रोल-डीजल के स्टेट वैट में कटौती की है। सरकार ने वैट घटाकर राज्य के लोगों को दीवाली का तोहफा दिया है। मध्यप्रदेश में शिवराज सिंह सरकार ने पेट्रोल पर 3 फीसदी और डीजल पर 5 फीसदी वैट घटाया है। यह वैट घटने के बाद मध्यप्रदेश में पेट्रोल 1.70 पैसे सस्ता हो गया।

वहीं डीजल 4 रुपए सस्ता हो गया। ज्ञातव्य है कि इससे पहले गुजरात और महाराष्ट्र सरकार भी पेट्रोल-डीजल के दाम घटा चुकी है। महाराष्ट्र सरकार ने मंगलवार को पेट्रोल-डीजल पर लगने वाले स्टेट वैट में 2 रुपये और 1 रुपये क्रमश: की कटौती का ऐलान किया था। वहीं गुजरात सरकार ने भी मंगलवार को पेट्रोल-डीजल के दामों में बडी कटौती करने का ऐलान किया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

गुजरात के सीएम विजय रूपाणी ने राज्य में पट्रोल-डीजल की कीमत मेंं 4 फीसदी वैट कटौती का ऐलान किया। इससे गुजरात में पेट्रोल की कीमत में 2.93 रुपये की कमी आई। वहीं डीजल की कीमत में भी 4 फसदी वैट की कटौती की गई। इससे राज्य में डीजल की कीमतों में 2.72 पैसे की कमी आई।

ये भी पढ़ें - ठगों ने बजाया कुंवारों का बैंड,ठगे लाखों