नाहरगढ़ : कार के एसी में शॉर्ट सर्किट से लगी आग

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 13 अक्टूबर 2017, 08:40 AM (IST)

जयपुर। नाहरगढ़ किले के पास बुधवार मध्य रात्रि सफारी कार में शाॅर्ट सर्किट से आग लग गई। कार ऑप्टीकल व्यवसायी राधेश्याम राव की थी, जिनका दुबई में व्यवसाय है। बुधवार रात राधेश्याम के बेटे दामाद नाहरगढ़ फोर्ट से शहर में हो रही दीपावली की सजावट देखने गए थे। वापसी में कार में आग लग गई। तब बेटे ने पुलिस को सूचना दी और मौके से चले गए और बुधवार दोपहर ब्रह्मपुरी थाने पहुंचकर मामला दर्ज कराया। कार मालिक राधेश्याम राव बग्गड झुंझूनूं के रहने वाले हैं और जयपुर में प्रताप नगर में रहते हैं। इसके अलावा वे दुबई में व्यवसाय करते हैं।

राधेश्याम ने बताया कि बुधवार रात बेटे को दिल्ली जाना था, जिसके चलते बेटा प्रतीक राव, दामाद अर्जुन सिंह उनके दोस्त का बेटा उसे सिंधीकैंप बस स्टैंड छोड़कर रास्ते में होटल में खाने चले गए। इसके बाद नाहरगढ़ फोर्ट पर चले गए। वापसी में रात करीब 12 बजे कार के बोनट से चिंगारी निकलने लगी, तब बोनट खोलकर देखा तो अचानक आग भभक गई। इस पर प्रतीक सिंह ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची दमकल ने आग बुझाई। बाद में तीनों युवक मामला दर्ज कराने की बात कहकर चले गए। पुलिस कार मालिक को तलाशती रही। दाेपहर में राधेश्याम राव ने कार जलने की रिपोर्ट दी। माना जा रहा है कि कार के एसी में शाॅर्ट सर्किट से आग लगी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे