आरुषि मर्डर केस: डासना जेल से आज हो सकती हैं तलवार दंपत्ति की रिहाई

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 13 अक्टूबर 2017, 07:54 AM (IST)

इलाहाबाद। वर्ष 2008 के चर्चित आरुषि एवं हेमराज हत्याकांड में इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश बाद आज तलवार दंपत्ति जेल से रिहा हो सकते हैं। ज्ञातव्य है कि आरुषि के माता-पिता राजेश तलवार और नुपुर तलवार अभी गाजियाबाद की डासना जेल में बंद हैं। तलवार दंपत्ति हाईकोर्ट के फैसले से खुश हैं और पूरी रात सो भी नहीं पाए। ज्ञातव्य है कि गुरुवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने आरुषि एवं हेमराज हत्याकांड में बडा फैसला सुनाते हुए तलवार दंपति को राहत दी और उन्हें बरी करने का आदेश दिया।

दरअसल राजेश तलवार और नुपूर तलवार के खिलाफ कोई गवाह और सबूत नहीं मिले है, जिसके आधार पर दोनों को रिहा कर दिया गया। कानूनी प्रक्रिया के तहत फैसला आने के बाद अब तलवार दम्पत्ति के वकील कोर्ट के ऑर्डर की कॉपी लेकर गाजियाबाद की सीबीआई कोर्ट लेकर पहुंचेंगे। इसके बाद सीबीआई कोर्ट रिलीज ऑर्डर जारी करेगी जिसे डासना जेल में देना होगा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

इसके बाद ही तलवार दम्पत्ति की रिहाई हो सकेगी। ज्ञातव्य है कि गाजियाबाद स्थित विशेष सीबीआई अदालत ने आरुषि हत्याकांड में 26 नवंबर, 2013 को राजेश और नुपुर को उम्रकैद की सजा सुनाई थी। इससे एक दिन पहले ही दोनों को दोषी ठहराया गया था। आरुषि तलवार दंपति की बेटी थी। इस हत्याकांड के मामले में सीबीआई की विशेष अदालत ने आरुषि के माता-पिता राजेश और नुपुर को ही दोषी माना था।

ये भी पढ़ें - ये हैं लोगों से 20 करोड़ से ज्यादा ठगने वाले बाप-बेटे