गायत्री महायज्ञ के लिए भूमि पूजन और ध्वजारोहण हुआ

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 12 अक्टूबर 2017, 7:53 PM (IST)

भरतपुर। शांति कुन्ज हरिद्वार के तत्वाधान में देव संस्कृति पुष्टिकरण 151 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ का भूमि पूजन व ध्वजारोहण समारोह आज गायत्री शक्तिपीठ पर राजस्थान जोन प्रभारी घनश्याम पालीवाल के सानिध्य में सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर उन्होंने यज्ञ की महत्वता बताते हुए कहा कि यह यज्ञ विश्व शांति, लोक कल्याण, मनुष्य में देवत्व एवं धरती पर स्वर्ग के अवरतण हेतु किया जा रहा है। भूमि पूजन एवं ध्वजारोहण समारोह में भरतपुर संभाग के सभी तीर्थो के जल एवं रज का भी पूजन किया गया। भूमि पूजन में केन्द्रीय प्रतिनिधित्व रवि सिंह इन्दौलिया, उप जोन प्रभारी रमेष चन्द्र पाराषर,
महायज्ञ संयोजक ललित प्रसाद सिंघल, श्याम सुन्दर, खूबीराम, अलवर से लखन लाल नरुका, धौलपुर से नत्थी लाल, करौली से मुकेष, कुम्हेर के भरत सिंह, नदबई के श्यामसिंह, डीग के ताराचन्द, बयाना के बद्रीप्रसाद, कामाॅं से जगमोहन जसौरिया व बहन ओमा, नगर से दीनदयाल, वैर क्षैत्र से बालस्वरुप गर्ग, मनोज मिश्रा के साथ संभाग के सैकड़ों गायत्री परिजनों ने भाग लिया।

देव पूजन श्रीनाथ एडवोकेट, दाउदयाल गुप्ता, गिरधारी तिवारी, सतीश भारद्वाज, रामसिंह वर्मा द्वारा किया गया। इस अवसर पर गायत्री तपोभूमि मथुरा से चतुर्भुज शर्मा व जिले से डा गिरीश शर्मा, नरेन्द्र जोशी, चन्द्रप्रकाश जसोरिया, हीरालाल सोनी, सीताराम, देवेन्द्र चामड़, डा भगवान
सिंह, चेतनदास, भगवानदास गुप्ता, संजय वषिष्ठ, सुरेश पाराशर, तारादेवी, कमलेश, पुष्पा, रेणु आदि लोगों ने भाग लिया। भूमि पूजन शांतिकुन्ज हरिद्वार के टोलीनायक जसविन्दर सिंह द्वारा संपन्न कराया गया। कार्यक्रम का संचालन डा सुशील पाराशर द्वारा किया गया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे