पाक ने फिर तोड़ा सीजफायर, जवान शहीद, एक नागरिक की भी गई जान

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 12 अक्टूबर 2017, 7:47 PM (IST)

जम्मू। पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। पाकिस्तान ने एक बार फिर नियंत्रण रेखा पर सीजफायर का उल्लंघन किया। जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास अग्रिम इलाकों पर पाकिस्तान की ओर से की गई गोलीबारी में एक जवान शहीद हो गया, जबकि फायरिंग की चपेट में आकर एक नागरिक की भी मौत हुई है। रक्षा प्रवक्ता ने संघर्ष विराम उल्लंघन पर बताया, नियंत्रण रेखा के पास कृष्णाघाटी सेक्टर में पाकिस्तानी सेना ने सुबह 10 बजकर 35 मिनट से छोटे और स्वचालित हथियारों से बिना उकसावे के अंधाधुंध गोलीबारी शुरू की।

उन्होंने बताया कि भारतीय सेना ने भी इसका माकूल जवाब दिया और गोलीबारी जारी है। प्रवक्ता ने बताया कि कृष्णाघाटी सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से अकारण किए गए इस संघर्ष विराम उल्लंघन में एक जवान शहीद हुआ है। प्रवक्ता ने बताया कि पाकिस्तान के बिना उकसावे के संघर्ष विराम उल्लंघन के दौरान हुई फायरिंग में एक कुली की भी मौत हो गई।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

इस साल पाकिस्तान की ओर से संघर्ष विराम उल्लंघन करने के मामलों में तेजी आई है। इधर, जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा शहर में गुरुवार को आतंकवादियों ने एक ब्यूटी पार्लर में ग्रेनेड से हमला किया जिसमें एक लडक़ी को मामूली चोटें आई हैं। पुलिस ने कहा, विस्फोट के कारण ब्यूटी पार्लर के अंदर मौजूद सामग्रियों को काफी नुकसान पहुंचा है।

ये भी पढ़ें - Beas Tragedy : अब तक सबक नहीं सीख पाया Himachal