ये वीआईपी बिल्डिंग बनी नशेड़ियों का अड्डा, आते वीआईपी अधिकारी और लड़कियां

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 12 अक्टूबर 2017, 7:38 PM (IST)

झांसी। जिले के कप्तान साहब! यह क्या हो रहा है, आपके राज में। वीआईपी इलाकों और बिल्डिंगों को नशे के सौदागरों ने अपना अड्डा बना लिया है। जहां बड़े घराने के लड़के और लड़कियां व झांसी जनपद में तैनात एक अधिकारी नशा करने पहुंचते है। बिल्डिंग कहीं और नहीं बल्कि डीआईजी आवास के नजदीक सिविल लाइन में है। स्थानीय लोगों की मानें तो इसकी कई बार शिकायत भी उच्चाधिकारियों से कई बार की गई, लेकिन अब तक इस ओर किसी ने भी ध्यान नहीं दिया। क्यों ये बड़ा सवाल है योगिराज में ?
जनपद के नवाबाद थानान्तर्गत इलाहाबाद बैंक चौराहे से स्टेशन जाने वाले रास्ते पर नीले और पीले रंग की एक चार मंजिला इमारत है। इस इमारत के बगल में एक विवाह घर और डीआईजी का आवास है। इस बिल्डिंग में हमेशा सुबह से लेकर देर रात्रि तक नशेड़ियों का जमावड़ा लगा रहता है। यहां युवा लड़के व लड़कियां पहुंचती है। जो गांजा , चरस और हुक्का का नशा करते है। यह नशेड़ी कोई साधारण नहीं बल्कि रहीस घरानों से होते है। जो अपनी मंहगी-मंहगी लग्जरी कार से आते है। जो घंटों बैठकर नशा करते हैं।
कई बार बिल्डिंग में रहने वाले लोग इसका विरोध भी कर चुके। लेकिन उनकी कोई सुनने वाला है। यहां तक पुलिस को भी अवगत कराया जा चुका। लेकिन किसी भी अधिकारी ने इस अवैध नशे के अड्डों को रोकने का प्रयाश नहीं किया है |

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे