चालक की सूझ-बूझ से टला बड़ा हादसा घाटी में गिरने से बची बस

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 12 अक्टूबर 2017, 6:58 PM (IST)

करौली। करौली जिले की करणपुर तहसील की घाटी मे रोडवेज बस के ब्रेक फेल होने से बस पलट गई। लेकिन चालक की सूझबूझ के चलते बडा हादसा होने से टल गया। जानकारी के अनुसार जयपुर से करणपुर के लिये आ रही रोडवेज बस के करणपुर घाटी पर अचानक ब्रेक फेल हो गये जिसके चलते बस चालक विशंभर दयाल ने समझदारी दिखाते हुये बस को घाटी मे गिरने से बचाया लेकिन बस को पलटने से नही बचा सका और बस पलट गई। चालक की सूझबूझ के चलते बस मे सवार बाईस यात्रियो को कोई हानि नहीँ हुई तथा घटना मे बस चालक गंभीर रूप से घायल हो गया तथा तीन यात्री को हल्की खरोच आई। बस के पलटने की सूचना पर लोग मौके पर पहुंचे और बस चालक सहित यात्रियो को बाहर निकाला तथा करणपुर की सीएचसी मे भर्ती कराया जहाँ चिकित्सकों ने तीन यात्रियो की मरहम पट्टी कर उन्हे छुट्टी दे दी तथा घायल चालक का उपचार जारी हैं। वही घायलो की कुशलक्षेम पूछने करणपुर नायब तहसीलदार बुद्धिप्रकाश मीना करणपुर भाजपा मंडल अध्यक्ष रूपचंद्र मित्तल चिकित्सालय पहुंचे जहाँ घायलो की कुशलक्षेम पूंछी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे