डीजीपी से हनीप्रीत के पूर्व पति विश्वास गुप्ता के खिलाफ कार्रवाई की सिफारिश

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 12 अक्टूबर 2017, 6:17 PM (IST)

रोहतक। हरियाणा राज्य महिला आयोग ने प्रदेश के डीजीपी बीएस संधू को पत्र लिखकर हनीप्रीत के पूर्व पति विश्वास गुप्ता के खिलाफ कार्रवाई की सिफारिश की है। साथ ही विश्वास गुप्ता व हनीप्रीत के बीच वर्ष 2011 से पहले चल रहे तमाम केसों की जानकारी भी मांगी है। दरअसल मानवाधिकार से जुड़े वकील मोमिन मलिक ने एक दिन पहले ही राज्य महिला आयोग को शिकायत दी है।

पानीपत के एडवोकेट मोमिन मलिक के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने एक दिन पहले हरियाणा राज्य महिला आयोग की चेयरपर्सन प्रतिभा सुमन से मुलाकात की थी। इस मुलाकात के दौरान उन्होंने हनीप्रीत के पूर्व पति विश्वास गुप्ता के खिलाफ शिकायत की थी। अपनी शिकायत में मलिक ने कहा है कि विश्वास गुप्ता मीडिया के जरिए तलाके बावजूद हनीप्रीत को बदनाम करने में लगे हुए हैं।

विश्वास गुप्ता के खिलाफ शिकायत पर हरियाणा राज्य महिला आयोग की चेयरपर्सन प्रतिभा सुमन ने प्रतिक्रिया दी है। वे वीरवार को रोहतक में थी। यहां उन्होंने कहा कि पानीपत के एडवोकेट मोमिन मलिक की शिकायत के बाद आयोग की ओर से डीजीपी बीएस संधू को पत्र लिखा गया है। उन्होंने कहा कि आयोग ने मलिक की शिकायत को गंभीरता से लिया है। जिसके बाद डीजीपी को लिखे पत्र में विश्वास गुप्ता व हनीप्रीत के बीच वर्ष 2011 से पहले चल रहे तमाम केसों की विस्तृत जानकारी मांगी है। इसके बाद विश्वास गुप्ता को नोटिस भेजकर राज्य महिला आयोग बुलाया जाएगा क्योंकि सिर्फ शिकायत के आधार पर किसी को नहीं बुलाया जा सकता। प्रतिभा सुमन ने कहा कि पुलिस और न्यायपालिका अपना काम कर रही है। समय आने पर दूध का दूध हो जाएगा। इसलिए गुप्ता को भी कानून पर विश्वास करना चाहिए। इस मामले में विश्वास गुप्ता पर जो भी उचित कार्रवाई होगी, वह की जाएगी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे