कीवी कोच हेसन बोले, भारत दौर पर खिलाडिय़ों को करना होगा यह

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 12 अक्टूबर 2017, 2:18 PM (IST)

नई दिल्ली। टीम इंडिया की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज खत्म होने को है। दोनों के बीच अंतिम टी20 मुकाबला 13 अक्टूबर को हैदराबाद में खेला जाएगा। इसके बाद भारत को न्यूजीलैंड की मेजबानी करनी है। दोनों देश 3-3 मैच की वनडे और टी20 सीरीज खेलेंगे।

पहला वनडे 22 अक्टूबर को खेला जाएगा। न्यूजीलैंड के कोच माइक हेसन दौरे को लेकर काफी उत्साहित हैं। हेसन ने कहा कि भारत में कीवी खिलाडिय़ों को जल्द से जल्द हालातों के साथ सामंजस्य बैठाना पड़ेगा। आपको पता होना चाहिए कि आप जहां जा रहे हैं, वहां प्रदर्शन के सिवाय और कोई विकल्प नहीं है। बढिय़ा नहीं खेलने पर हमें कठोर हर्जाना भुगतना पड़ेगा।

उल्लेखनीय है कि न्यूजीलैंड ने पिछले दिनों भारत दौरे के लिए नौ खिलाडिय़ों के नाम पर मोहर लगा दी थी। इनमें मार्टिन गुप्टिल, टॉम लैथम, केन विलियमसन, रॉस टेलर, कोलिन डी ग्रेंडहोमे, मिशेल सेंटनर, टिम साउथी, एडम मिल्ने व ट्रेंट बोल्ट के नाम शामिल हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

न्यूजीलैंड ए टीम अभी भारत में इंडिया ए के खिलाफ सीरीज खेल रही है और शेष छह खिलाड़ी इसी टीम में से चुने जाएंगे। हेसन ने इनके बारे में कहा कि यह हमारी टीम के लिए बेहतर रहेगा। इसका कारण यह है कि वे भारत के हालात में ढल चुके हैं। फिर भी पूरा दारोमदार सीनियर खिलाडिय़ों पर ही रहेगा। हम टॉम लैथम से विकेटकीपिंग भी करा सकते हैं। उल्लेखनीय है कि न्यूजीलैंड टीम पिछले साल भारत आई थी और तब उसे टेस्ट में 3-0 और वनडे में 3-2 से हार का सामना करना पड़ा था।

ये भी पढ़ें - रोहित इस मामले में इन्हें पछाड़ आए पहले स्थान पर, देखें टॉप...