शंघाई मास्टर्स : राफेल नडाल और रोजर फेडरर अगले दौर में

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 12 अक्टूबर 2017, 1:55 PM (IST)

शंघाई। टेनिस जगत के दो दिग्गज खिलाड़ी स्पेन के राफेल नडाल और रोजर फेडरर ने शंघाई मास्टर्स की शुरुआत जीत के साथ की है। विश्व की शीर्ष वरीयता प्राप्त नडाल ने बुधवार को जारेड डोनाल्डसन और फेडरर ने डिएगो श्चवाट्जमैन को मात देते हुए अंतिम-16 में जगह बना ली। नडाल अगर यहां खिताब जीत जाते हैं और फेडरर सेमीफाइनल में नहीं पहुंच पाते हैं तो स्पेनिश खिलाड़ी इस साल का समापन नं.1 एटीपी रैंकिंग के साथ करेंगे।

नडाल ने 54 मिनट तक चले मुकाबले में अमेरिका के डोनाल्डसन को सीधे सेटों में 6-2, 6-1 से मात दी। नडाल ने मैच के बाद कहा, यह मैच काफी जल्दी खत्म हो गया। डोनाल्डसन ने शुरुआत में अच्छा खेला, अच्छी सर्विस की और बेसलाइन से गेंद को अच्छे से मारा। शंघाई में अपने पहले खिताब की दौड़ में लगे नडाल अगले दौर में इटली के फाबियो फोगनिनि से भिडेंगे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

फेडरर ने अपने विपक्षी को 7-6 (7-4), 6-4 से मात दी। वे अगले दौर में यूक्रेन के एलेक्जेंडर डोलगोपोलोव से भिडेंगे जिन्होंने स्पेन के फेलेसियानो लोपेज को 7-6(4), 1-6, 6-4 से मात दी। फेडरर को अपने 94वें एटीपी खिताब का इंतजार है।

फेडरर को हालांकि श्वाट्जमैन के खिलाफ लय हासिल करने में थोड़ा वक्त लगा। वे 38 विनर्स के साथ जीत दर्ज करने में सफल रहे। एक अन्य मैच में दुनिया के चौथे नंबर के खिलाड़ी जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव का सामना अर्जेंटीना के जुआन मार्टिन डेल पोट्रो से होगा।

ये भी पढ़ें - ...तो इस दिग्गज को पछाड़ दूसरे स्थान पर आएंगे विराट कोहली