हनीप्रीत को लाया गया श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़, राम रहीम के पुश्तैनी घर भी गई

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 12 अक्टूबर 2017, 09:05 AM (IST)

श्रीगंगानगर। पंचकुला पुलिस डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम की राजदार हनीप्रीत को बुधवार को राजस्थान के श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ लेकर आई। हनीप्रीत के फरारी के दौरान जहां भी रुकी, पुलिस वहां उसे ले जाकर जांच कर रही है। पुलिस ने देर रात तक राम रहीम के जन्म स्थान गुरुसर मोडिया में भी कार्रवाई की।

राम रहीम के पुश्तैनी मकान पर भी पहुंची पुलिस

सात गाड़ियों में हथियारबंद फोर्स के साथ हनीप्रीत को लेकर पंचकूला पुलिस श्रीगंगानगर के गांव लाधुवाला पहुंची। वहां पास ही स्थित गिलों की ढाणी में राम रहीम के रिश्तेदार के पास हनीप्रीत 2 दिन रुकी थी। यहां से पुलिस हुनुमानगढ़ के गुरसर मोड़िया गांव पहुंची। वहां गुरमीत राम रहीम के पुश्तैनी मकान है। इसके बाद डेरा सच्चा सौदा के सीनियर सैकंडरी गर्ल्स स्कूल के हॉस्टल और हॉस्पिटल में गए। हनीप्रीत वहां भी तीन दिन तक रुकी थी। बाद में पुलिस अपनी कार्रवाई पूरी कर हनीप्रीत को लेकर लौट गई।

जैसे-जैसे लगा पता भीड़ जुटती गई

हनीप्रीत को देखने के लिए जगह-जगह लोगों की भीड़ जुटती रही। हालांकि इस पूरे सफर के दौरान हनीप्रीत का चेहरा कपड़े से ढंका रहा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे