राखी सावंत हाईकोर्ट पहुंची, अदालत का सरकार को नोटिस

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 11 अक्टूबर 2017, 10:55 PM (IST)

चंडीगढ। भगवान वाल्मिकी के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाली फिल्म अभिनेत्री राखी सावंत ने अब इस मामले को रद्द कराने के लिए हाईकोर्ट का रूख किया है। पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने राखी की याचिका पर पंजाब सरकार समेत सभी संबंधित पक्षकारों को नोटिस जारी किए हैं।
राखी सावंत के खिलाफ भगवान वाल्मीकि के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी के आरोप में लुधियाना में शिकायत दर्ज किया की गई थी। इसके बाद अदालत में पेश नहीं होने पर लुधियाना की अदालत द्वारा राखी सावंत के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था। राखी को गिरफ्तार करने पंजाब पुलिस की टीम मुबंई भी गई थी, लेकिन वह नहीं मिली थी। बाद में राखी लुधियाना की अदालत में पेश हुई थी। इसके बाद राखी सावंत ने मामले को रद करने के लिए हाई कोर्ट में याचिका दायर की। याचिका में कहा गया है कि उनका मकसद किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का नहीं था। इस संबंध में उन्‍होंने अदालत और सार्वजनिक तौर पर माफी भी मांग ली है। ऐसे में यह मामला रद किया जाए।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे