J&K: सरकार के ‘बेटी बचाओ’ अभियान के पोस्टर में दिखी अलगाववादी नेता

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 11 अक्टूबर 2017, 10:31 PM (IST)

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर सरकार के ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ अभियान के पोस्टर में कश्मीरी अलगाववादी नेता आसिया अंद्राबी की तस्वीर लगा दी गई, जिस पर विवाद खड़ा हो गया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कश्मीर घाटी के कोकेरनाग जिले में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस दौरान बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम का पोस्टर लगाया गया। पोस्टर में अलगाववादी संगठन दुख्तरान-ए-मिल्लत की चीफ आसिया अंद्राबी को कश्मीरी महिलाओं के लिए रोल मॉडल के तौर पर पेश किया गया है।

मामला सामने आने के बाद नौशेरा से बीजेपी विधायक रविंदर रैना ने पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। रविंदर रैना ने आरोप लगाते हुए कहा कि आसिया अंद्राबी कश्मीरी महिलाओं के लिए रोल मॉडल कैसे हो सकती है जो घाटी में पिछले दो दशकों में हुई महिलाओं और बच्चों की हत्याओं के लिए जिम्मेदार है। बीजेपी विधायक ने उच्च स्तरीय जांच की मांग करते हुए कहा कि दोषी अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए।

पोस्टर में इन महिलाओं को मिली जगह

इस पोस्टर में जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती और पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भी तस्वीर है। पोस्टर में अंतरिक्ष यात्री कल्पना चावला, टेनिस स्टार सानिया मिर्जा, मशहूर गायिक लता मंगेशकर, पुडुचेरी राज्यपाल किरण बेदी और नोबेल पुरस्कार विजेता मदर टेरेसा जैसी शख्सियतों को जगह मिली है।

कौन है आसिया

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

आसिया अंद्राबी अलगाववादी संगठन दुख्तरान-ए-मिल्लत की चीफ है। इस ग्रुप का मकसद कश्मीर को भारत से अलग करना है और आसिया के समर्थक उसे आयरन लेडी के नाम से भी जानते है। आसिया ने 25 मार्च 2015 को कश्मीर में पाकिस्तान का झंडा फहराया और पाकिस्तान का राष्ट्रगान भी गाया था। 54 वर्षीय आसिया पाकिस्तान का समर्थन करने वाली अलगाववादी नेता है। मुंबई हमले का मास्टरमाइंड हाफिज सईद भी एक रैली में फोन पर आसिया से संपर्क करने की बात मान चुका है।

आसिया को इस साल दो बार गिरफ्तार किया गया। फिलहाल, आसिया जेल में हैं। आसिया पर कश्मीर को महिलाओं को सुरक्षाबलों पर पत्थरबाजी के लिए भडक़ाने के आरोप लगते रहे हैं। 9 जुलाई को हिजबुल मुजाहिदीन कमांडर बुरहान वानी के सुरक्षा बलों के साथ एनकाउंटर में मारे जाने के बाद से ही अलगाववादी नेता उकसाऊ बयान देने वालों में आसिया अंद्राबी भी शामिल थीं। आसिया ने आतंकी संगठन हिज्बुल मुजाहिदीन के फाउंडिंग मेंबर आशिक हुसैन फख्तू से शादी की थी। 1992 से उनका पति जेल में है।

ये भी पढ़ें - ऐसे करें पूजा, घर में कभी नहीं आएगी धन की कमी