हाईकोर्ट का डंडा : अब कामर्शियल भवनों में पार्किंग पर किए अतिक्रमण टूटेंगे

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 11 अक्टूबर 2017, 8:34 PM (IST)

जयपुर । हाईकोर्ट का डंडा चलने के बाद जेडीए एक बार फिर सरपट भागने लगा है। जोधपुर में मास्टर प्लान की याचिका की सुनवाई के दौरान फटकार लगने से पीड़ित जेडीए ऐसे काॅमर्शियल भवनों के खिलाफ कार्रवाई करेगा जिन्होंने पार्किंग स्थलों पर अतिक्रमण कर रखा है। इसके साथ ही राष्ट्रीय राजमार्गों में 100 फीट चौड़ी वृक्षारोपण पट्‌टी से भी अतिक्रमण हटेंगे। जेडीए ने ऐसे सभी अतिक्रमण करने वालों को चेतावनी देते हुए उन्हें हटाने को कहा है। साथ ही नहीं हटाने पर जेडीए खुद यह अतिक्रमण हटाएगा और अतिक्रमियों से हर्जा खर्चा भी वसूला जाएगा। संभवत: यह कार्रवाई अब दीपावली के बाद होगी।
राजस्थान हाईकोर्ट इस तरह के निर्देश गुलाब कोठारी की स्वप्रेरित याचिका पर दे चुका है। अब इस याचिका पर फिलहाल सुनवाई जारी है। किसी भी तरह की अवमानना से बचने के लिए जेडीए ने अपने बचाव में यह कार्रवाई शुरू की है।

दो स्थानों से अवैध निर्माण ध्वस्त
जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा बुधवार को कार्यवाही करते हुए दो स्थानों से अवैध निर्माण ध्वस्त किये गये। मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन ने बताया कि जोन-4 में महावीर नगर, टोंक रोड प्लाट नं. 377 में अवैध रूप से बनाई गई दुकान को जेसीबी से ध्वस्त किया गया। जोन-11 में मुहाना के पास मंगलम तरंग में शाॅपिंग माॅल के स्थान पर बनाए गए अवैध गोदाम को जेसीबी की सहायता से ध्वस्त किया गया।



ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे