पुरानी रंजिश में चली गोलियां,तीन घायल

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 11 अक्टूबर 2017, 7:57 PM (IST)

हापुड़। उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ के थाना धौलाना क्षेत्र के गांव दहरा में पुरानी रंजिश को लेकर आज दो पक्षों में जमकर खूनी संघर्ष और ताबड़तोड़ फायरिंग हुई है। इस खूनी संघर्ष और ताबड़तोड़ फायरिंग में तीन लोग घायल हो गए है जिसमें एक को गोली लगने से उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

बताया जा रहा है की दोनों पक्षों में करीब 50 राउंड फायरिंग हुई थी। गांव में खुलेआम ताबड़तोड़ गोलियों की आवाज सुनते ही ग्रामीणों ने दहशत से अपने घरों में घुस गए। खूनी संघर्ष और ताबड़तोड़ फायरिंग की सूचना मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया और आलाधिकारी समेत भारी पुलिस फोर्स घटना स्थल पर पहुंच गई और किसी तरह मामले को शांत कराते हुए घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया ।

आपको बता दें गांव दहरा में पुरानी रंजिश भी चल रही है और बताया जा रहा है की आज भी किसी बात को लेकर उनमें आपस में झगड़ा हो गया। बस फिर क्या था इसी बात को लेकर दोनों पक्ष हथियार लेकर आमने सामने आ गए। दोनों पक्षों में झगड़ा इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में पहले तो लात घूसे चले और फिर दोनों पक्षों में अंधाधुंध फायरिंग शुरू हो गयी । ताबड़तोड़ फायरिंग के ग्रामीण अपने अपने घरों में घुस गए और इस फायरिंग में तीन लोग घायल हो गए जिसमें से एक ही हालत काफी गंभीर बनी हुई है । सूचना मिलते ही आलाधिकारी भारी पुलिस फोर्स के साथ घटना स्थल पर पहुंच गए और मामले को शांत कराया । पुलिस ने फिलहाल एक आरोपी को अपनी हिरासत में ले लिया है और बाकियों की तलाश में जुट गई है । बताया ये भी जा रहा है की इससे पहले भी इनले आपसी रंजिश में मर्डर भी हो चुके है और इस प्रकार से खूनी संघर्ष की होली खेलना इनके लिए आम बात हो गयी है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे