हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा 23 और 24 दिसम्बर को होगा

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 11 अक्टूबर 2017, 7:45 PM (IST)

चंडीगढ़। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी द्वारा हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (एचटेट) का संचालन दिसम्बर-2017 में 23 दिसम्बर, एवं 24 दिसम्बर, को करवाए जाने का निर्णय लिया गया है। अभ्यार्थियों के आवेदन नवम्बर, 2017 के प्रथम सप्ताह के बाद लिए जाएगें। इस परीक्षा से सम्बन्धित हिदायतें/दिशा-निर्देश जल्द ही उपलब्ध करवा दी जायेगी।
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी के अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह ने आज यहाँ यह जानकारी देते हुए बताया कि एचटेट परीक्षा में अनुचित साधनों के प्रयोग पर अंकुश लगाने के लिए अभूतपूर्व प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं जिनमें मुख्यत: इस परीक्षा के लिए आधार कार्ड नम्बर को अनिवार्य किया जा रहा है तथा आधार नंबर के बिना परीक्षार्थियों का एचटेट आवेदन-पत्र स्वीकार्य नहीं होगा। डॉ. जगबीर सिंह द्वारा सभी पात्र अभ्यर्थियों को हिदायत दी है कि वे समय रहते अपने सैकेण्डरी/सीनियर सैकेण्डरी में दर्ज अपना नाम, पिता/माता का नाम, जन्मतिथि व अन्य विवरण के अनुरूप ही आधार कार्ड के विवरण को ठीक करवा लें, ताकि एचटेट का फार्म भरते समय इन विसंगतियों के चलते बोर्ड कार्यालय उनके फार्म रद्द न कर दे।

बोर्ड अध्यक्ष ने आगे बताया कि जिन अभ्यार्थियों के आधार कार्ड से मूल दस्तावेज मेल नहीं पाए गए तो ऐसे अभ्यार्थियों का आवेदन फार्म अधूरा माना जायेगा व उसे रद्द कर दिया जाएगा। इसके लिए अभ्यर्थी स्वयं जिम्मेवार होंगे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे