अनुपम खेर होंगे एफटीआईआई के नए चेयरमैन, गजेन्द्र की जगह लेंगे

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 11 अक्टूबर 2017, 3:58 PM (IST)

नई दिल्ली। फिल्म एंड टीवी इंस्टीट्यूअ ऑफ इंडिया के नए चेयरमैन बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता अनुपम खेर होंगे। बुधवार को अनुपम खेर की नियुक्ति की घोषणा की गई। ज्ञातव्य है कि अनुपम खेर एफटीआईआई में गजेन्द्र चौहान की जगह लेंगे। ज्ञातव्य है कि गजेन्द्र चौहान को एनडीए सरकार ने 9 जून 2015 को एफटीआईआई का चेयरमैन बनाया था। उस समय गजेन्द्र चौहान की नियुक्ति का छात्रों ने काफी विरोध किया था। छात्रों ने करीब 139 दिनों तक प्रदर्शन किया था। अब गजेन्द्र चौहान की जगह अनुपम खेर एफटीआईआई के चेयरमैन होंगे। अनुपम खेर को पिछले वर्ष 2016 में पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था। इससे पहले उन्हें 2004 में पद्मश्री से सम्मानित किया गया था।

खत्म हो चुका है गजेंद्र का कार्यकाल :
ज्ञातव्य है कि गजेन्द्र चौहान का कार्यकाल इस साल मार्च महीने में खत्म होना था। इसी कारण एफटीआईआई के लिए नए चेयरमैन की तलाश हो रही थी। गजेन्द्र के कार्यकाल के दौरान कई बडे बदलाव किए गए जो कि विवाद का कारण भी बने।

500 से ज्यादा फिल्मों और थिएटर प्ले में काम किया अनुपम खेर ने:


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

ज्ञातव्य है कि अनुपम खेर ने अब तक करीब 500 फिल्मों और थिएटर प्ले में काम किया है। अनुपम ने पांच बार कॉमिक रोल के लिए बतौर बेस्ट एक्टर फिल्मफेयर अवॉर्ड जीता है। अनुपम खेर नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा के स्टूडेंट भी रहे हैं। अनुपम खेर एक्टर्स प्रिपेयर्स इंस्टीट्यूट के चेयरमैन भी हैं। अनुपम खेर ने 1982 में फिल्म आगमन से बॉलीवुड में डेब्यू किया था।

ये भी पढ़ें - क्राइम पेट्रोल देख कर बनाया प्लान फिर ढाई साल के मासूम को चाची ने ही मार डाला