कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया विद्युत कार्यालय पर प्रदर्शन

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 11 अक्टूबर 2017, 1:53 PM (IST)

कोटा। एक तरफ बिजली कटौती के चलते शहरवासी परेशान हो रहे हैं तो दूसरी ओर बिजली आपूर्ति का जिम्मा संभालने वाली निजी कम्पनी लोगों के घरों में स्मार्ट मीटर लगाकर आर्थिक रूप से लूट रही है।

शहरवासी निजी कंपनी की इस मनमानी के खिलाफ एकजुट होकर सड़कों पर उतरने के लिए लामबद्ध हो रहे हैं।

इसी कडी़ में बुधवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नयापुरा स्थित विद्युत विभाग कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया ओर विद्युत विभाग के अधिकारियों के सामने अपना रोष प्रकट किया। पीसीसी महासचिव पकंज मेहता का कहना है की कोटा में काम कर रही निजी विद्युत कंपनी अपने लाभ के लिए घरो में लगे हुए मीटर को हटाकर स्मार्ट मीटर लगा रही है। जिसका पूरे शहर में विरोध किया जा रहा है। ऐसे में तलवंडी ओर विज्ञान नगर में लगाए स्मार्ट मीटर के विरोध में आज यहां प्रदर्शन किया जा रहा है।

वहीं उपभोक्ताओं ने विद्युत विभाग के अधिकारी को घरो में लगाए गए स्मार्ट मीटर की वजह से आ रही परेशानी से अवगत कराया। साथ ही शहर में बिना कारण के 2 घंटे की बिजली कटौती का भी विरोध किया। वहीं कार्यकर्ताओं से समझाइश के बाद बिजली विभाग के अधिकारी ने कहा की उपभोक्ता अगर स्मार्ट मीटर से संतुष्ट होगी तो ही स्मार्ट मीटर लगाया जाएगा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े : सावधान हो जायें अब भ्रस्ट अफसर