योगी सरकार नहीं घटाएगी पेट्रोल-डीजल पर वैट,कर्जमाफी का दिया हवाला

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 11 अक्टूबर 2017, 1:40 PM (IST)

लखनऊ।कर्ज माफी का हवाला देकर योगी सरकार ने पेट्रोल डीजल से वैट घटाने के मामले पर पल्ला फिलहाल झाड़ लिया है।दरसअल केंद्र सरकार ने सभी राज्यों से पेट्रोल डीजल पर वैट घटाने की अपील की थी जिसमें गुजरात,महाराष्ट्र,उत्तराखंड और हिमाचल ने तो पेट्रोल डीजल पर वैट घटा दिया लेकिन यूपी सरकार ने फिलहाल कर्ज माफी के बाद उत्पन्न हुई स्थिति का हवाला देते हुए वैट कम ना कर पाने की बात कही है।


जानकारी के मुताबिक कर्ज माफी के एलान के बाद से ही 36 हजार करोड़ का अतिरिक्त बोझ सरकार पर पड़ा है।जिसके बाद सरकार पेट्रोल डीजल पर वैट कम करने के पक्ष में नजर नहीं आ रहा है। फिलहाल यूपी में पेट्रोल पर 16.78 रुपए तो डीजल पर 9.41 रुपए तय वैट लगता है।


वैसे अभी तक चार राज्यों में वैट कम किया गया है उसमें दो राज्यों हिमाचल और गुजरात में जल्द विधानसभा चुनाव होने वाले है जिसके बाद लोगों को खुश करने के लिए वैट को घटया गया है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे