मोमासर में लोकोत्सव 16 से, लोक कलाकार बिखेरेंगे सुरों का जादू

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 11 अक्टूबर 2017, 12:05 PM (IST)

बीकानेर। जयपुर विरासत फाउंडेशन की ओर से श्रीडूंगरगढ़ तहसील के मोमासर में 16-17 अक्टूबर को लोकोत्सव का आयोजन होगा। दो दिवसीय विशाल लोकउत्सव में ढाई सौ लोक कलाकार परफॉर्म करेंगे, वहीं 20 हजार दर्शकों के शामिल होने की संभावना है। फाउंडेशन परंपरागत लोक कला और लोक कलाकारों के उत्थान के लिए पिछले चौदह सालों से काम कर रही है।

लोकोत्सव की शुरुआत 16 अक्टूबर को सुबह 7 बजे मोमासर के भौमियांजी मंदिर में कबीर की रचनाओं से होगी। कबीरवाणी के विख्यात गायक पद्मश्री प्रहलाद टिपान्या कबीर की रचनाएं सुनाएंगे। इस बार सैकड़ों साल पुरानी जयचंद पटवारी की हवेली में दिनभर चलने वाले आर्ट, क्राफ्ट और लोक संगीत के कार्यक्रम प्रमुख आकर्षण होंगे। इस लोकोत्सव में कई महानगरों के साथ अमेरिका, यूरोप के संगीतप्रेमी भी मोमासर आ रहे हैं।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे