भारत मेें भीख मांगने को मजबूर हुआ रूसी पर्यटक तो सुषमा ने की मदद

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 11 अक्टूबर 2017, 11:30 AM (IST)

नई दिल्ली। भारत घूमने आए एक रूसी पर्यटक के पास पैसा खत्म हो जाने की वजह से उसे भीख मांगने पर मजबूर होना पडा। ऐसे में भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज उस रूसी पर्यटक की मदद को आगे आई हैं। सुषमा स्वराज ने उस रूसी पर्यटक को मदद का आश्वासन दिया है। दरअसल मीडिया में जब रूसी पर्यटक द्वारा भीख मांगने को मजबूर होने की खबरें चली तो सुषमा स्वराज ने मीडिया रिपोर्टों का संज्ञान लेते हुए मदद करने का आश्वासन दिया है। यह रूसी पर्यटक तमिलनाडु के एक मंदिर में भीख मांग रहा था।

सुषमा स्वराज ने मामला संज्ञान में लेते हुए ट्वीट किया कि इवेंजलिन, आपका देश रूस हमारा परखा हुआ घनिष्ठ मित्र है। चेन्नै में हमारे अधिकारी आपकी पूरी मदद करेंगे। ज्ञातव्य है कि सुषमा स्वराज पहले भी दुनियाभर में बसे भारतीयों की ही नहीं सीमापार के लोगों की मदद के लिए भी सोशल मीडिया का इस्तेमाल करती रही हैं। इस पर उनकी खूब सराहना भी होती है।

क्या है मामला:


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

इस रूसी पर्यटक का नाम इवेंजलिन है। 24 वर्षीय इवेंजलिन का एटीएम पिन लॉक हो गया था। इस वजह से वह एटीएम से पैसे नहीं निकाल पा रहा था। इस पर उसने कुमारकोट्टम श्री सुब्रमण्यम स्वामी मंदिर के गेट पर बैठने का फैसला किया। यहां मंदिर के गेट पर बैठकर वह भीख मांगने लगा।

स्थानीय लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने जांच में पाया कि इवेंजलिन के सभी यात्रा दस्तावेज सही थे। उसका वीजा भी अगले महीने तक वैध है। पूरी जांच करने के बाद पुलिस ने इस रूसी पर्यटक को कुछ पैसे दिए और उसे चेन्नै जाने की सलाह दी, जहां उसे मदद के लिए रूसी वाणिज्य दूतावास के अधिकारियों से संपर्क करने को कहा गया।

ये भी पढ़ें - ये हैं लोगों से 20 करोड़ से ज्यादा ठगने वाले बाप-बेटे