कप्तान विराट कोहली ने ये बताए हार के कारण, की इनकी तारीफ

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 11 अक्टूबर 2017, 11:29 AM (IST)

गुवाहाटी। टीम इंडिया को मंगलवार को यहां खेले गए तीन मैच की टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के हाथों आठ विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा। भारतीय टीम 118 रन पर ढेर हो गई। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जेसन बेहरनडॉर्फ ने चार विकेट चटकाए।

जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 15.3 ओवर में दो विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। मोजेक हेनरिक्स ने अर्धशतक जमाया। उन्होंने टिम हैड के साथ मिलकर कंगारू टीम को मंजिल तक पहुंचा दिया। यह ऑस्ट्रेलिया की मौजूदा भारत दौरे पर दूसरी जीत है।

इससे पहले उसने पांच मैच की वनडे सीरीज में एक बार बाजी मारी थी। हार के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि हमारी बल्लेबाजी अच्छी थी। शुरुआत में मुश्किल हुई। उन्हें भी मुश्किल हुई लेकिन ओस पडऩे के बाद विपक्षी टीम मैच हमसे दूर ले गई।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

जब परिस्थितियां हमारे पक्ष में नहीं होतीं, तो मैदान पर 120 फीसदी देना होता है। यह रवैया मायने रखता है। कोहली ने बेहरनडॉर्फ की प्रशंसा की। कोहली ने कहा कि बेहरनडॉर्फ ने रोहित को जो गेंद डाली थी वह काफी अच्छी थी। वे बढिय़ा जगहों पर गेंदें डाल रहे थे और उन्हें हिट करना आसान नहीं था। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को नई गेंद से विकेट दिलाई और इसके बाद मेहमान टीम कोई मौका नहीं चूकी।

ये भी पढ़ें - रोहित इस मामले में इन्हें पछाड़ आए पहले स्थान पर, देखें टॉप...