विश्व कप क्वालीफायर में इटली ने अल्बानिया को हराया, था 800वां मैच

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 10 अक्टूबर 2017, 6:48 PM (IST)

श्कोदेर (अल्बानिया)। राइट विंगर एंटोनियो कैंड्रेवा के गोल की मदद से इटली ने 2018 फीफा विश्व कप क्वालीफायर मैच में अल्बानिया को 1-0 से हरा दिया। लोरो बोरीकी स्टेडियम में सोमवार को खेले गए इस मैच में कैंड्रेवा ने मैच के 73वें मिनट में गोल किया। यह गोल लियोनाड्रो स्पीनाजोल्ला को क्रॉस पर किया। इटली की टीम अपना 800वां मैच खेल रही थी।

चार बार की चैम्पियन इटली की टीम इससे पहले स्पेन के हाथों 0-3 से हार गई थी और इस कारण प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए उसे हर हाल में अल्बानिया को हराना था। अब इटली के ग्रुप-जी में सात जीत के साथ कुल 23 अंक हो गए हैं। उसे एक मैच में हार भी मिली है। इटली की टीम अपने ग्रुप में रनरअप रही है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

सर्बिया ने जार्जिया को हरा किया क्वालीफाई

बेलग्रेड।
सर्बिया ने सोमवार को खेले गए फीफा विश्व कप-2108 के क्वालीफायर मुकाबले में जार्जिया को 1-0 से हरा दिया। इस जीत ने सर्बिया को विश्व कप में जगह दिला दी है। उसने ग्रुप-डी में 10 मैचों से 21 अंकों के साथ पहला स्थान हासिल कर लिया है। 10 में से छह मैचों में सर्बिया की जीत हुई है।

यह मैच यहां के राजोक मिटिक स्टेडियम में खेला गया और इसे 40 हजार दर्शकों ने देखा। इन दर्शकों ने 2010 के बाद पहली बार सर्बिया की विश्व कप में वापसी का जश्न आतिशबाजी के साथ मनाया। एक अन्य मैच में अल्बानिया को इटली के हाथों 0-1 से हार मिली। इटली के लिए मैच का एकमात्र गोल एंटोनियो कैंडेवा ने 73वें मिनट में किया।

ये भी पढ़ें - रोहित इस मामले में इन्हें पछाड़ आए पहले स्थान पर, देखें टॉप...