बिजली समस्या हल नहीं हुई तो कर देंगे सड़क जाम

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 10 अक्टूबर 2017, 6:22 PM (IST)

करौली। जिले के मंडरायल क्षेत्र में गत एक सप्ताह से सिंगल फेस बिजली न मिलने से क्षेत्र में बिजली के साथ-साथ पेयजल संकट गहरा गया है। इस पर मंगलवार को भारतीय किसान संघ के तहसील अध्यक्ष रामकिशोर पचौरी के नेतृत्व में सैकड़ों किसानों ने उपजिला कलेक्टर सुरेश गोयल को ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में बताया कहा है कि बिजली निगम के अभियंता प्रदीप कुमार को जब भी फोन करते तो वह सिर्फ लोड सेटिंग का बहाना बना देते हैं। ऐसे में किसानों के लिए 6 घंटे की भी बिजली नहीं मिलने से फसल की सिंचाई के लिए संकट हो गया है। यदि बिजली निगम अधिकारी किसानों की मांग को पूरा नहीं कर सके तो किसान मजबूर होकर सड़क जाम कर उग्र प्रदर्शन करेंगे। इसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। ज्ञापन देने वालों में भारतीय किसान संघ अध्यक्ष रामकिशोर पचौरी, कृपालसिह पूर्व सरपंच, महेश मीना, हल्के गुर्जर, पूर्व पंचायत समिति सदस्य निरोती जाटव, भूरा शर्मा, शहजाद खान, बिशन सिंह आदि लोग मौजूद रहे।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे