विशेष अभियान से वित्तीय समावेशन योजनाओं का प्रचार-प्रसार

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 10 अक्टूबर 2017, 5:43 PM (IST)

जयपुर। वित्तीय समावेशन के तहत राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी भामाशाह योजना एवं अन्य योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए आयोजना विभाग की ओर से 25 सितम्बर से 4 अक्टूबर तक चलाए गए विशेष अभियान में प्रदेश भर में स्कूलों, कॉलेजों, बैंकों, मेलों व वीडियो वॉल वाले स्थानों एवं ग्राम सभाओं में विभिन्न कार्यक्रम एवं गतिविधियों का आयोजन किया गया।

विभाग के निदेशक एवं संयुक्त सचिव ओमप्रकाश बैरवा ने बताया कि इस अभियान के तहत सरकार की विभिन्न वित्तीय समावेशन योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी दी गई और उन्हें इस योजना से जोड़ने के लिए प्रेरित किया गया। उन्होंने बताया इन कार्यक्रमों के माध्यम से वित्तीय समावेशन के लिए भामाशाह योजना के तहत खुलवाए गए बैंक खातों से गरीब व्यक्तियों को मिलने वाली सुविधाओं और लाभ के बारे में लोगों को जानकारी दी गई। इसके अलावा ऎसे परिवार जो अभी तक भामाशाह योजना के तहत वित्तीय समावेशन से नहीं जुड़े हैं, उन्हें योजना से जुड़ने के लिए प्रेरित भी किया गया।

बैरवा ने बताया कि अभियान के दौरान युवाओं को भी ई मित्र, पे-प्वॉइंट लगाकर वित्तीय सुविधा प्रदान करने के लिए प्रेरित किया गया, ताकि उन्हें स्वरोजगार मिल सके। अभियान के तहत विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से करीब सवा तीन लाख लोगों को वित्तीय समावेशन की योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। अभियान के दौरान मुद्रा लोन स्कीम के तहत दिए जाने वाले ऋण और भामाशाह प्लेटफॉर्म के माध्यम से लाभ प्रदान करने के लिए नकद व गैर नकद लाभ की 161 योजनाओं की जानकारी भी दी गई।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे