अब यह दिग्गज भी हुआ ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के खेल का मुरीद

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 26 सितम्बर 2017, 1:05 PM (IST)

नई दिल्ली। युवा ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या थोड़े समय में ही तीनों फॉर्मेट में टीम इंडिया की जरूरत बनते जा रहे हैं। यहां तक की उनकी तुलना भारत के पूर्व सुपरस्टार कपिल देव से की जाने लगी है। 23 वर्षीय हार्दिक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी पांच मैच की सीरीज के तीन वनडे में अब तक दो बार मैन ऑफ द मैच चुने जा चुके हैं। पहले वनडे में हार्दिक ने 83 रन बनाने के साथ दो विकेट लिए थे, जबकि तीसरे वनडे में 78 रन की मैच विजेता पारी खेली।

हार्दिक ने पिछले साल पहला अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था। उन्हें पिछले दिनों श्रीलंका दौरे पर पहला टेस्ट खेलने का मौका मिला। हार्दिक ने मौका भुनाने में जरा भी देर नहीं की और 86 गेंदों पर ही सैकड़ा जड़ डाला। श्रीलंका के पूर्व दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार संगकारा भी अब हार्दिक के खेल के मुरीद बन गए हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

तीसरे वनडे के बाद संगकारा ने हार्दिक की तारीफ की है। संगकारा ने ट्विटर पर लिखा हार्दिक पांड्या एक बहुत ही खास खिलाड़ी हैं और भारतीय टीम इस वक्त सभी तरह की परिस्थितियों में एक सशक्त टीम लग रही है। हार्दिक ने भी ट्वीट कर संगकारा का आभार जताया। हार्दिक ने लिखा कि मेरी तारीफ के लिए शुक्रिया सर। उल्लेखनीय है कि 39 वर्षीय संगकारा ने 134 टेस्ट में 12400, 404 वनडे में 14234 और 56 टी20 मुकाबलों में 1382 रन बनाए।

ये भी पढ़ें - आपके फेवरेट क्रिकेटर और उनकी लग्जरी कारें....