भूमि : संजय दत्त ने एक बार फिर मनवाया एक्टिंग का लोहा

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 22 सितम्बर 2017, 1:54 PM (IST)

फिल्म : भूमि
निर्देशक : ओमंग कुमार
निर्माता : भूषण कुमार, ओमंग कुमार, संदीप सिंह
कलाकार : संजय दत्त, अदिति राव हैदरी, शरद केलकर, शेखर सुमन


जेल से लौटने के बाद अभिनेता संजय दत्त की यह पहली फिल्म है। उन्हें इस मूवी से काफी उम्मीदें होंगी। संजय दत्त की फैन फॉलोइंग भी काफी है और देखना है कि वे इस स्टार की वापसी पर कैसी प्रतिक्रिया देते हैं। दूसरी ओर, डायरेक्टर ओमंग कुमार पूर्व में मैरीकॉम और सरबजीत जैसी बेहतरीन फिल्में बना चुके हैं। लीक से हटकर बनाई गई इन बॉयोपिक को लेकर ओमंग को खूब वाहवाही मिली थी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

कहानी

फिल्म की कहानी का केंद्र आगरा है। अरुण सचदेव (संजय दत्त) जूते की दुकान के मालिक हैं और बेटी भूमि (अदिति राव हैदरी) के साथ रहते हैं। भूमि, नीरज (सिद्धांत) से प्यार करती हैं। दोनों की शादी तय हो जाती है, लेकिन कॉलोनी का एक और लडक़ा भूमि को चाहता है। वह अपने चचेरे भाई धौली (शरद केलकर) के साथ मिलकर भूमि को शादी से पहले अगवाकर उससे रेप करता है। शादी का टूट जाना, अदालत की नाइंसाफी और समाज के तानों को सहने के बाद बाप-बेटी आपने हक की लड़ाई का खुद फैसला करते हैं और अंत में दोषियों को अपने तरीके से सजा देते हैं। अरुण के दोस्त व पड़ोसी ताज (शेखर सुमन) की भी फिल्म में अच्छी भूमिका है।


यह काफी भावप्रधान फिल्म है। संजय दत्त हमेशा की तरह अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाने में सफल रहे हैं। अदिथि और शेखर सुमन ने भी प्रभावित किया है। विलेन के रूप में नजर आए केलकर को आलोचकों ने सराहा है। इंटरवेल से पहले स्टोरी दमदार लगती है, लेकिन बाद में कुछ बिखराव है। डायलॉग एवरेज हैं। सबसे ज्यादा कमी संगीत पक्ष को लेकर नजर आती है। इस पर और काम किया जाना जरूरी था। जानकारी के अनुसार फिल्म का कुल बजट 30 करोड़ रुपए है। फिल्म का हिट या फ्लॉप होना शुरुआती तीन दिन की कमाई पर निर्भर करता है।